Edited By Kamini,Updated: 07 Dec, 2024 03:20 PM

हाईकोर्ट के सीनियर वकील और दाखा विधानसभा क्षेत्र से विधायक एचएस फुल्का (HS Phoolka) एक बार फिर राजनीति में एंट्री करने जा रहे हैं।
पंजाब डेस्क : हाईकोर्ट के सीनियर वकील और दाखा विधानसभा क्षेत्र से विधायक एचएस फुल्का (HS Phoolka) एक बार फिर राजनीति में एंट्री करने जा रहे हैं। एचएस फुल्का अकाली दल में शामिल होने की घोषणा की है। उन्होंने कहा है कि जब अकाली में मैंबरशिप ड्राइव खुलेगा तो वह खुद पार्टी दफ्तर जाकर फॉर्म भरेंगे और अकाली दल में शामिल होंगे। फुल्का ने कहा कि केंद्र में पार्टियों का फोकस ज्यादा केंद्रीय मुद्दों पर रहता है। इसलिए वे राज्य की मांगों पर ध्यान नहीं देते। पंजाब को आज एक स्थानीय पार्टी की जरूरत है, जो पंजाब के लिए काम करे और पंजाब के मुद्दों को प्राथमिकता दे। इसलिए वह पंजाब की क्षेत्रीय पार्टी का हिस्सा होंगे।
फुल्का ने कहा कि उन्होंने फैसला किया है कि जब अकाली दल कार्यालय जाकर मैंबरशिप फॉर्म भरेंगे और अकाली दल का सदस्य बन जाएंगे। फुल्का ने कहा कि वे अन्य लोगों से भी अपील करते हैं कि वे अकाली दल कार्यालय में जाएं और अकाली दल का सदस्य बनने के लिए मैंबरशिप फॉर्म भरें। जिसके बाद नियमित प्रतिनिधि का चुनाव किया जाए। आइए हम सभी अकाली दल को एक तर्कपूर्ण पार्टी के रूप में मजबूत करें और पिछले अकाली दल को वापस लाएं और पार्टी के बुनियादी सिद्धांतों को स्थापित करें।
आपको बता दें कि, एचएस फुल्का जनवरी 2014 में आम आदमी पार्टी में शामिल हुए और लोकसभा चुनाव में उन्होंने आम आदमी पार्टी (आप) के टिकट पर पंजाब के लुधियाना से अच्छा चुनाव लड़ा लेकिन वह कांग्रेस उम्मीदवार रवनीत सिंह बिट्टू से 19,709 वोटों से हार गए। इसके बाद फुल्का ने 2017 पंजाब विधानसभा चुनाव लड़ा और अकाली नेता मनप्रीत सिंह अयाली को हराकर दाखा निर्वाचन क्षेत्र से जीत हासिल की। इसके बाद 2019 में सीनियर वकील एचएस फुल्का ने आम आदमी पार्टी (AAP) से इस्तीफा दे दिया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here