Edited By Urmila,Updated: 17 Jul, 2024 01:58 PM

शहर के एक युवक को सफेद रंग की थार गाड़ी पर हूटर तथा पुलिस फ्लैशर लगाना महंगा पड़ा। ट्रैफिक पुलिस ने उसे काबू कर चालान कर दिया है।
लुधियाना (सन्नी): शहर के एक युवक को सफेद रंग की थार गाड़ी पर हूटर तथा पुलिस फ्लैशर लगाना महंगा पड़ा। ट्रैफिक पुलिस ने उसे काबू कर चालान कर दिया है। मामला बीती रात शिवाजी नगर इलाके का है जहां एक युवक अपनी सफेद रंग की थार गाड़ी पर पुलिस फ्लैशर तथा हूटर लगाकर चक्कर लगा रहा था, जिसकी किसी ने वीडियो बनाकर पुलिस विभाग के उच्च अधिकारियों तक पहुंचा दी।
उच्च अधिकारियों द्वारा यह वीडियो पुलिस कर्मियों के ग्रुपों में डालकर कार्रवाई के लिए कहा गया। बुधवार सुबह भारत नगर चौक में ड्यूटी पर तैनात एएसआई रणजोध सिंह ने उक्त गाड़ी को नंबर के आधार पर रोक लिया। हालांकि जब युवक को रोका गया तो उसने गाड़ी में से हूटर तथा पुलिस फ्लैशर हटा दिया था।
युवक का कहना था कि उसे इस बात का इल्म हो गया था कि उसकी वीडियो वायरल हो चुकी है। लेकिन पुलिसकर्मियों ने उसका अनधिकृत तौर पर हूटर तथा पुलिस फ्लैशर लगाने के आरोप में चालान किया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here