Edited By Subhash Kapoor,Updated: 29 Nov, 2024 07:47 PM
पाकिस्तान से भारत आए एक पाकिस्तानी परिवार के मुखिया अमृतसर में संदिग्ध हालत में लापता हो गए हैं।
अमृतसर (छीना) : पाकिस्तान से भारत आए एक पाकिस्तानी परिवार के मुखिया अमृतसर में संदिग्ध हालत में लापता हो गए हैं। उन्हें खोजने के लिए पुलिस भी पूरी मुस्तैदी से जुटी हुई है। इस संबंध में बात करते हुए रंजीत अठानी, पुत्र केवल मल्ल, निवासी पनोआलिक, जिला सखर, सिंध, पाकिस्तान ने बताया कि वे 27 नवम्बर को अपने परिवार के साथ वाघा बॉर्डर से अमृतसर पहुंचे थे और रात को एक होटल में ठहरे थे। सुबह होते ही उनके पिता केवल मल अकेले ही श्री हरिमंदिर साहिब के दर्शन करने के लिए निकल पड़े, लेकिन वह अब तक वापस नहीं लौटे।
रंजीत अथानी ने कहा कि बगैर किसी जान-पहचान के मुल्क में उनके पिता के संदिग्ध हालत में लापता होने के कारण पूरा परिवार बेहद चिंतित है। उन्होंने कहा कि केवल मल के संदिग्ध रूप से लापता होने की सूचना पुलिस थाना बी. डिवीजन में दी गई थी, लेकिन दो दिन बीतने के बावजूद पुलिस उन्हें ढूंढने में अभी तक कोई सुराग नहीं लगा सकी है। उन्होंने कहा कि समय बीतने के साथ-साथ उनकी परेशानी भी बढ़ती जा रही है कि आखिर विदेशी देश में उनके पिता के साथ क्या अनहोनी घटित हुई है और वह किस स्थिति में होंगे। इस संबंध में जब पुलिस थाना बी. डिवीजन के जांच अधिकारी रामपाल से संपर्क किया गया, तो उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी नागरिक की पूरी मुस्तैदी से तलाश की जा रही है, लेकिन अभी तक उसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिल सकी है।