Edited By Vatika,Updated: 15 May, 2020 02:37 PM
आम आदमी पार्टी पंजाब के वरिष्ठ व विपक्ष के नेता हरपाल सिंह चीमा ने मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह पर सीधा प्रहार करते हुए कहा कि आवकारी समेत सरकारी खजाने को सरेआम लूट की असली जड़ खुद मुख्यमंत्री हैं।
चंडीगढ़,(रमनजीत):आम आदमी पार्टी पंजाब के वरिष्ठ व विपक्ष के नेता हरपाल सिंह चीमा ने मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह पर सीधा प्रहार करते हुए कहा कि आवकारी समेत सरकारी खजाने को सरेआम लूट की असली जड़ खुद मुख्यमंत्री हैं।
कैप्टन अमरेन्द्र . जितनी जल्दी कुर्सी छोड़ेंगे, पंजाब और पंजाबियों की भलाई है। चीमा ने कांग्रेसी , मंत्रियों-विधायकों से कहा कि अफसरों केसाथ बहसबाजी की बजाय हाईकमान पर कैप्टन को चलता करने के लिए निर्णायक दबाव बनाएं या फिर पंजाब और पंजाबियों के हितों के लिए पदों को कुर्बान करने की हिम्मत दिखाएं। वह चंडीगढ़ में प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जैसे अकाली-भाजपा राज में सुखवीर बादल सभी माफियाओं के 'सरगना' थे, उसी भूमिका में अब कैप्टन अमरेन्द्र हैं। अफसर और मंत्री-विधायक बिल्लियों की तरह लड़ रहे हैं, यह सब 'मोहरे' हैं, असली 'अलीवावा' तो खुद कैप्टन अमरेन्द्र हैं, जो शाही फार्म हाऊस में बैठकर हीरो की तरह आनंद ले रहे हैं।