Edited By Vatika,Updated: 19 May, 2023 09:42 AM

इस मौके पर उन्होंने कर्मचारियों के कामों का विवरण लिया और कुछ रिकार्ड की जांच भी की।
गुरदासपुरः पंजाब के कैबिनेट मंत्री हरभजन सिंह ई.टी.ओ. ने गुरदासपुर स्थित पॉवरकाम कार्यालय में अचानक छापेमारी की। दरअसल, धान के सीजन के कारण बिजली मंत्री द्वारा दफ्तर में चैकिंग की गई है।

मीडिया से बातचीत करते कैबिनेट मंत्री ने कहा कि धान के सीजन के कारण बिजली की सप्लाई में किसी तरह की कोई मुश्किल ना आया, जिसको लेकर जांच की गई है। इस दौरान कैबिनेट मंत्री ने कर्मचारियों से बैठक कर सवाल-जवाब भी किए। उन्होंने पूछा कि सरकार वेतन, मैडिकल, छुट्टियां सब देती है.. फिर और क्या चाहिए सरकार से। इस मौके पर उन्होंने कर्मचारियों के कामों का विवरण लिया और कुछ रिकार्ड की जांच भी की।