5 हजार मिनी बस परमिट जारी करेगी सरकार

Edited By Sunita sarangal,Updated: 09 Jan, 2021 10:15 AM

government will issue 5 thousand mini bus permits

पंजाब सरकार 5 हजार मिनी बस परमिट जारी करेगी। पंजाब भवन में बातचीत करते हुए ट्रांसपोर्ट मंत्री रजिया सुल्ताना..........

चंडीगढ़(रमनजीत): पंजाब सरकार 5 हजार मिनी बस परमिट जारी करेगी। पंजाब भवन में बातचीत करते हुए ट्रांसपोर्ट मंत्री रजिया सुल्ताना ने कहा कि मुख्यमंत्री अमरेंद्र सिंह द्वारा नौजवानों को स्व-रोजगार शुरू करने के मकसद से 5 हजार मिनी बसों के परमिट देने का ऐलान किया गया था, जो प्रक्रिया मार्च 2021 तक पूरी कर ली जाएगी। 

विभाग के पास लगभग 12000 आवेदन पत्र इस संबंध में प्राप्त हुए हैं। इसके साथ ही बड़ी बसों के परमिट जारी करने की प्रक्रिया भी मार्च से शुरू कर ली जाएगी। निजी बसों सहित सभी बसों में वाहन ट्रैकिंग सिस्टम लगाने का भी प्रस्ताव है। पनबस की बसों में यह सिस्टम लगाया जा चुका है। पी.आर.टी.सी. की बसों में भी अगले 6 महीनों में यह सिस्टम लग जाएगा। 

मौजूदा साल में पंजाब के पास 600 और नई बसें आ जाएंगी। पनबस के लिए 350 और पी.आर.टी.सी. के लिए 250 बसें खरीदी जाएंगी। उन्होंने बताया कि बसों के नए टाइम टेबल को भी जल्द लागू कर दिया जाएगा।

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!