Edited By Subhash Kapoor,Updated: 14 Nov, 2024 07:16 PM
शहर के बीचों बीच स्थित मकसूदां मंडी में डब्बा ट्रेडिंग का काम करने वाले गोरी को लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है तथा रोजाना नए खुलासे हो रहे हैं, लेकिन कुछ ऐसे पहलू हैं जो अभी भी पुलिस से छिपाए जा रहे हैं।
जालंधर : शहर के बीचों बीच स्थित मकसूदां मंडी में डब्बा ट्रेडिंग का काम करने वाले गोरी को लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है तथा रोजाना नए खुलासे हो रहे हैं, लेकिन कुछ ऐसे पहलू हैं जो अभी भी पुलिस से छिपाए जा रहे हैं। गैर कानूनी ढंग से लोगों की ब्लैक मनी को शेयरों में इन्वैस्ट करने के नाम पर चल रहे इस फर्जीवाड़े में अब तक गोरी सहित 7 लोगों को पकड़ा जा चुका है, लेकिन गोरी के पुलिस कस्टडी में होने के बावजूद उसका काम चल रहा है। ऐसे में सवाल खड़ा हो रहा है कि आखिर यह फर्जीवाड़ा कौन चला रहा है।
सूत्रों से खबर मिली है कि VG नाम के एक शख्स गोरी के जेल जाते ही एक्टिव हो गया तथा गोरी को आजाद करवाने से लेकर उसका काम संभालने तक के सारे किरदार वो निभा रहा है। पता चला है कि यह शख्स गोरी के इस फर्जीवाड़े के खेल में हिस्सेदार है तथा अब भी उसका काम संभाल रहा है। सूत्र बताते हैं कि छोटे कद के VG के पास इस पूरे मामले की पुख्ता जानकारी है तथा वही शख्स गोरी को पुलिस हिरासत में भी पूरी सहायता पहुंचा रहा है।
सूत्रों का कहना है कि इस VG के पास दो फोन हैं, जिनमें से एक उसका अपना जबकि दूसरा फोन गोरी का है, जिसके माध्यम से इस पूरे फर्जीवाड़े को अंजाम दिया जा रहा था। सोशल मीडिया पर बकायदा ग्रुप बनाए गए थे ताकि लोगों को उसमें शामिल करके सेवाएं दी जा सकें। जानकार तो यह भी बताते हैं कि इन ग्रुप्स में रोजाना शेयर बाजार के रेट से लेकर खरीदो फरोख्त के लिए टिप्स तक दी जाती थी और इन्हीं टिप्स के माध्यम से उन्हें फंसाया जाता था।
खबर मिली है कि यह VG खुद को पाक साफ बताने में कोई कमी नहीं छोड़ता। यहां तक कि अपने आपको ईमानदार तथा शरीफ दिखाने के लिए पिछले दिनों जालंधर की पटाखा मार्कीट में पटाखों की दुकान सजाकर भी बैठा था। जानकार तो यह भी बता रहे हैं कि दो नंबर की कमाई इन्वैस्ट करने में इस VG का भी पूरा हाथ है। पंजाब केसरी की तरफ से ऐसे लोगों की सूची तलाश की जा रही है, जो डब्बा ट्रेडिंग में अपनी काली कमाई गोरी तथा VG के पास इन्वैस्ट कर रहे थे। कुछ लोगों के बारे में जानकारी हासिल हुई है, लेकिन जल्द ही पुख्ता जानकारी के साथ इसका खुलासा किया जाएगा।