Edited By Kalash,Updated: 24 May, 2025 06:15 PM

पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए घर से सोना लूटने वालों को 11 घंटे में गिरफ्तार कर सोना बरामद कर लिया है।
रूपनगर (विजय): पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए घर से सोना लूटने वालों को 11 घंटे में गिरफ्तार कर सोना बरामद कर लिया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रूपनगर गुलनीत सिंह खुराना ने बताया कि 23 मई को सुबह 11.15 बजे एक घटना प्रकाश में आई जिसमें 3 अज्ञात व्यक्तियों ने प्रगति जैन पत्नी अक्षय जैन निवासी रणजीत एवेन्यू रूपनगर को तेजधार हथियार से डरा-धमका कर उससे 4 तोले वजन की सोने की 4 चूडियां छीन लीं।
गुलनीत सिंह खुराना ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस ने थाना सिटी रूपनगर में अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ केस दर्ज किया। इस लूट की वारदात को सुलझाने के लिए जिला पुलिस व सी.आई.ए. की अलग-अलग टीमें गठित की गई थीं। उन्होंने बताया कि मामले की जांच के दौरान डी.एस.पी. राजपाल सिंह गिल की निगरानी में थाना सिटी के मुख्य अधिकारी इंस्पैक्टर पवन कुमार के नेतृत्व में थाना सिटी रूपनगर व सी.आई.ए. की टीम ने सी.सी.टी.वी. कैमरों की फुटेज की जांच की और खुफिया सूत्रों से पता लगाया।
आरोपी नवजोत सिंह निवासी गांव फूल कलां, थाना सदर रूपनगर, सुखविंदर सिंह उर्फ दीपू निवासी गांव आसरों, थाना काठगढ़, जिला शहीद भगत सिंह नगर, आकाशदीप सिंह उर्फ पिंटू निवासी फूल कलां, थाना सदर रूपनगर, जिला रूपनगर को गिरफ्तार किया गया।
एस.एस.पी. ने बताया कि इन आरोपियों से गहनता से पूछताछ करने पर पता चला है कि रवि कुमार निवासी रेल माजरा व टोनी निवासी रेल माजरा हमारे दोस्त हैं, जिन्होंने हमें बताया कि हमें अपनी एक जानकार शिल्पा जैन पत्नी राकेश जैन की दरानी की सोने की चूड़ियां छीननी है। इस पर रवि कुमार ने हमें यह काम करने के लिए 1 लाख रुपए का लालच दिया। जिस पर उक्त आरोपियों द्वारा वारदात को अंजाम दिया गया।
उन्होंने बताया कि तथ्यों के आधार पर मामले में रवि कुमार, टोनी निवासी रेल माजरा तथा शिल्पा जैन पत्नी राकेश जैन निवासी जैन मोहल्ला, रूपनगर को नामजद किया गया तथा आरोपी रवि कुमार निवासी रेल माजरा तथा शिल्पा जैन पत्नी राकेश जैन निवासी जैन मोहल्ला, रूपनगर को दंड प्रक्रिया संहिता के अनुसार गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि आरोपी टोनी निवासी रेल माजरा की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
एस.एस.पी. रूपनगर ने बताया कि उपरोक्त आरोपियों से छीनी गईं 4 सोने की चूडिय़ां बरामद कर ली गई हैं तथा वारदात में इस्तेमाल 2 मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली गई हैं। आरोपियों को आज अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड हासिल किया जा रहा है, जिनसे चोरी व लूट की अन्य वारदातों का खुलासा होने की संभावना है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिले में बुरे तत्वों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा, जो भी कानून का उल्लंघन करेगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी तथा रूपनगर पुलिस लोगों की जान-माल की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here