तपा मंडी (शाम,गर्ग): बरनाला–बठिंडा मुख्य मार्ग पर धागा मिल के नजदीक तेज रफ्तार कार की मोटरसाइकिल से टक्कर होने के कारण स्कूल छात्रा की मौत और बहन और ताया के जख्मी होने का मामला सामने आया है।
जानकारी मुताबिक लाभ सिंह पुत्र भरपूर सिंह हर दिन की तरह अपनी भतीजियों दसवीं क्लास में पढ़तीं खुशप्रीत कौर और परमिन्दर कौर को स्कूल में छोड़ने के लिए जा रहा था जैसे ही उसने मुख्य मार्ग पर मोटरसाइकिल चढ़ाया तो बरनाला साईड से आती एक तेज रफ्तार कार जिसको एक महिला चला रही थी टक्कर मार कर वाहन समेत फरार हो गई। इस कारण मोटरसाइकिल सवार दोनों बहने और लाभ सिंह गिर कर गंभीर जख्मी हो गए जिनमें से खुशप्रीत कौर की मौके पर ही मौत हो गई।
घायलों को तुरंत निजी क्लीनिक में दाख़िल करवाया परन्तु गंभीर चोटों लगने के कारण सिविल अस्पताल रैफर कर दिए गए। थाना प्रमुख भुपिन्दरजीत सिंह के साथ बातचीत की तो उन्होंने पुष्टि की कि कार चालक को वाहन समेत काबू कर लिया गया है। घायलों के बयानों पर मामला दर्ज कर लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
घर में घुस कर बुजुर्ग महिला का बेरहमी से किया कत्ल, मामला दर्ज
NEXT STORY