Edited By Kamini,Updated: 29 Aug, 2024 03:02 PM
ब बाहरी गांवों के युवा अपने-अपने ग्रुप में इकट्ठा होकर एक-दूसरे के आमने-सामने होकर चिल्लाते हुए हमला करने लगे।
दौरागला/दीनानगर (हरजिंदर सिंह गोराया) : दीनानगर विधानसभा क्षेत्र के अधीन आते थाना दौरागला के गांव बहलोलपुर में देर रात उस समय दहशत का माहौल पैदा हो गया, जब बाहरी गांवों के युवा अपने-अपने ग्रुप में इकट्ठा होकर एक-दूसरे के आमने-सामने होकर चिल्लाते हुए हमला करने लगे। इसी बीच पुलिस मौके पर पहुंच गई और कोई जनहानि नहीं हुई।
इस संबंध में जानकारी देते हुए थाना प्रमुख दविंदर कुमार ने बताया कि किसी मुखबिर ने पुलिस को सूचना दी कि एक दर्जन से अधिक युवक हाथों में घातक हथियार लेकर एक-दूसरे को ललकारते रहे और इसके अलावा मोटरसाइकिलों और स्कूटरों में भी तोड़फोड़ की जा रही है। हवाई फायरिंग की आवाज भी सुनी गई है जिससे गांव में काफी दहशत फैल गई है। जब पुलिस तुरन्त मौके पर पहुंची तो 2 युवकों को काबू कर लिया और बाकी युवक फरार हो गए। तोड़फोड़ की गई एक मोटरसाइकिल और एक स्कूटरी को कब्जे में ले लिया गया।
थानाध्यक्ष ने बताया कि जांच के बाद पता चला कि फॉर्च्यूनर गाड़ी पर सवार होकर कुछ युवक बहलोलपुर गुरुद्वारा साहिब के पास पहुंचे थे। इसी तरह दूसरे गुट के आधा दर्जन से अधिक युवक घातक हथियार लेकर पहुंचे और एक-दूसरे को ललकारते हुए हवाई फायरिंग भी की। मौके पर पहुंचकर जांच की तो गुरप्रीत सिंह गोपी पुत्र प्यारा सिंह निवासी सुलतानी, पिंदर जंजुआ वासी सुलतानी, सुखप्रीत सिंह पुत्र मनजीत सिंह, मेहर सिंह पुत्र सुरजीत सिंह वासी संदलपुर, पिचा वासी बहरामपुर रोड गुरदासपुर, अंकित उर्फ एडी पुत्र अशोक निवासी पुराना लित्तर, अंश निवासी गुरदासपुर, राहुल पुत्र गुरमीत राम और विनय पुत्र तरसेम लाल निवासी सिधवां सहित आधा दर्जन से अधिक अज्ञात युवकों के खिलाफ राहुल और अंकसीत के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। पुलिस प्रमुख ने कहा कि उन्होंने हवा में गोलियां चलाईं गई। अभी इस बात की जांच की जा रही है कि गोली किस हथियार से मारी गई है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here