Edited By Vatika,Updated: 07 Dec, 2022 02:57 PM

मान सरकार द्वारा 1 जुलाई से बिजली माफी का ऐलान किया गया था
पटियाला (परमीत): अगर आपके घर में भी 2 बिजली मीटर लगे हैं तो सावधान हो जाएं। दरअसल, पावरकॉम एक घर में 2 मीटर लगाने वालों पर शिकंजा कसने की तैयारी में है।
पावरकॉम ने इसकी जांच फ्लाइंग टीम को सौंप दी हैं, जिसके बाद रिपोर्ट आने के बाद ही इन मीटरों को लेकर फैसला लिया जाएगा। बताया जा रहा है कि मुफ्त बिजली की सुविधा लेने के लिए लोगों ने कई जुगाड़ लगाए हैं, जिस पर लगाम लगाने के लिए पावरकॉम ने नई रणनीति को अपनाते हुए एक घर में 2 बिजली मीटर लगाने पर रोक लगा दी है।
बता दें कि राज्य भर में पंजाब सरकार द्वारा 600 मिनट तक बिजली मुफ्त देने का ऐलान किया गया है। मान सरकार द्वारा 1 जुलाई से बिजली माफी का ऐलान किया गया था, जिसके बाद लोगों के घरों के बिजली बिल जीरो आए हैं। इसी चक्कर में लोग मुफ्त बिजली का फायदा लेने के लिए एक घर में 2-2 मीटर लगवाकर जुगाड़ कर रहे हैं।