Edited By Vatika,Updated: 12 Aug, 2024 02:15 PM
अश्मीत चौक पर उस समय भगदड़ मच गई जब एक कपल
लुधियाना: लुधियाना के अश्मीत चौक पर उस समय भगदड़ मच गई जब एक कपल पानी की टंकी पर चढ़ गया। यह देख लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और पुलिस पार्टी भी उसी वक्त मौके पर पहुंच गई और दोनों को समझाकर नीचे उतारने की कोशिश कर रही है।
जानकारी के मुताबिक मियां -बीवी विदेश जाना चाहते थे। इसी सपने का फायदा उठाकर इमिग्रेशन एजेंट ने उनसे पैसे ठग लिए। उन्होंने पुलिस से भी शिकायत की, लेकिन जब कोई सुनवाई नहीं हुई तो उनके सब्र का बांध टूट गया और आज वे पानी की टंकी पर चढ़ गए। फिलहाल पुलिस उन्हें समझा-बुझाकर नीचे उतारने की कोशिश कर रही है।