बाबे नानक के विवाह समारोह में हवाई जहाज से होगी फूलों की वर्षा

Edited By Vaneet,Updated: 31 Aug, 2019 06:04 PM

flowers will be showered in the wedding ceremony of baba nanak

सिख धर्म के बाणी जगत गुरु श्री गुरु नानक देव जी महाराज व जगत माता सुलखणी जी के शुभ विवाह की ...

सुल्तानपुर लोधी(सोढ़ी): सिख धर्म के बाणी जगत गुरु श्री गुरु नानक देव जी महाराज व जगत माता सुलखणी जी के शुभ विवाह की याद में सुल्तानपुर लोधी से बटाला तक 4 सितंबर को पुरातन परंपरा अनुसार सजाए जा रहे बरात रुपी विशाल नगर कीर्तन में लाखों श्रद्धालु शामिल होंगे और जगह-जगह नगर कीर्तन का स्वागत संगतों की ओर से किया जाएगा।

यह विचार शनिवार को यहां गुरुद्वारा श्री कंध साहिब बटाला से विवाह पर्व में शामिल होने के लिए निमंत्रण देने आए हुए शिरोमणि कमेटी मैंबर व विवाह पर्व मेला प्रबंधक जत्थे. गुरिन्दरपाल सिंह गौरा ने पत्रकारों के साथ बातचीत समय कहे। इस समय सुल्तानपुर लोधी पहुंचने पर उनका शिरोमणि कमेटी की पूर्व अध्यक्ष बीबी जगीर कौर व अन्य प्रबंधकों की ओर से सिरोपा देकर सम्मानित किया गया और पूरे सतकार सहित स्वागत किया गया। इस दौरान जत्थे. गौरा ने साथ बटाला से गुरुद्वारा कंध साहिब बटाला के मैनेजर सुखबीर सिंह जोधपुरी, मास्टर जोगिन्दर सिंह अचली गेट, मास्टर गुरदेव सिंह बटाला, अरप्रीत सिंह साबी, सुखविन्दर सिंह तलवंडी व लवप्रीत सिंह का भी सम्मान किया गया। 

PunjabKesari

इस समय जत्थे. गौरा ने बताया कि वह अपने बटाला साहिब की परंपरा अनुसार पूरे सतकार सहित मानवता के रहबर श्री गुरु नानक देव साहिब की नगरी सुल्तानपुर लोधी की संगत को 4 से 5 सितंबर को बटाला साहिब हो रहे गुरमति समारोह में शामिल होने के लिए निमंत्रण देने पहुंचे है। उन्होंने बताया कि 4 सितंबर को ऐतिहासिक गुरुद्वारा श्री गुरु बेर साहिब सुल्तानपुर लोधी से सुबह 7 बजे श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की छत्र-छाया व पांच प्यारे साहिबान की अध्यक्षता में नगर कीर्तन आरंभ होगा, जो कि वाया तलवंडी चौधरियां, उच्चा, सैफालाबाद, खैड़ा बेट, ढिलवां, बाबा बकाला साहिब, ब्यास, होते हुए बटाला साहिब पहुंच कर संपन्न होगा।

उन्होंने बताया कि अगले दिन 5 सितंबर को गुरुद्वारा श्री कंध साहिब से महान वार्षिक नगर कीर्तन सुबह आरंभ होगा, जो कि पूरे बटाला शहर के बाजारों में शब्द कीर्तन करते हुए शाम को समाप्त होगा। इस समय संगतों की आर से अटूट लंगर लगाया जाएगा। इस मौके पर बीबी जगीर कौर ने बताया कि श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाशोत्सव होने के कारण इस बार पहले से कई गुणा अधिक उत्साह से संगतें नगर कीर्तन के दर्शन करेंगी। उन्होंने क्षेत्र की समूह संगतों को 4 सितंबर को सुबह 7 बजे गुरुद्वारा श्री बेर साहिब पहुंचने की अपील की। इस अवसर पर जत्थे. गुरबचन सिंह करमूवाल महासचिव शिरोमणि कमेटी, जत्थे. शिंगारा सिंह लोहियां, बीबी गुरप्रीत कौर रुही मैंबर शिरोमणि कमेटी, जत्थे. सरवन सिंह कुलार, जत्थे. कुलवंत सिंह मन्नण, जत्थे. जरनैल सिंह डोगरावाल, जत्थे. जरनैल सिंह करतारपुर, शिरोमणि कमेटी सचिव महिन्दर सिंह आहली, उप सचिव सकतर सिंह, उप सचिव सुलखण सिंह भंगाली, सुखजिन्दर सिंह, हरजिन्दर सिंह आदि उपस्थित थे।
 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!