Edited By Vatika,Updated: 11 Aug, 2022 12:07 PM

शहर में देर रात अज्ञात युवकों द्वारा पेट्रोल पंप मालिक की गोली मारकर हत्या करने का मामला सामने आया हैं ।
अमृतसर: शहर में देर रात अज्ञात युवकों द्वारा पेट्रोल पंप मालिक की गोली मारकर हत्या करने का मामला सामने आया हैं । इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई।
मृतक की पहचान फतेहगढ़ चूडिया रोड पर पेट्रोल पंप चलाने वाले मोहन सिंह के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार हमलावर इनोवा गाड़ी में आए थे, जो घर के बाहर खड़ी थी।इसी बीच मृतक होडा कार में अपने घर के बाहर ही पहुंचा था, तभी आरोपियों ने उस पर गोली चला दी, जिसकी मौके पर मौत हो गई। वहीं यह सारी घटना घर के बाहर लगे सी.सी.टी.वी. कैमरे में कैद ह गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लेकर जांच शुरू कर दी है।