Edited By Kamini,Updated: 23 Dec, 2022 10:09 PM

दिवंगत गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद पंजाब में गैंगस्टर तेजी से बढ़ते नजर आ रहे हैं।
अमृतसर (गुरिंदर सागर) : दिवंगत गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद पंजाब में गैंगस्टर तेजी से बढ़ते नजर आ रहे हैं। ताजा मामला एक बार फिर अमृतसर से सामने आया है, जहां गैंगस्टरों व पुलिस में मुठभेड़ होने की सूचना प्राप्त हुई है। जानकारी के अनुसार गैंगस्टरों द्वारा एक चर्चित रिंकू मछली वाले से गैंगस्टरों ने 20 लाख की फिरौती मांगी। उस व्यक्ति द्वारा पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई गई। इसके चलते गैंगस्टरों ने आज पुनः रिंकू मछली वाले से 20 लाख की फिरौती लेने आ रहे थे, इस दौरान पुलिस ने जाल बिछाकर उन्हें पकड़ने का प्रयास किया।
इसी दौरान बदमाशों और पुलिस के बीच फायरिंग भी हुई। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस मुठभेड़ दौरान एक गैंगस्टर अमित कुमार पुत्र राज कुमार को गोली लगी, जबकि उसका दूसरा साथी अजय पहलवान फरार होने में सफल हो गया। इस फायरिंग में अमृतसर नार्थ के ए.सी.पी. वरिंदर खोसा के सुरक्षा कर्मी के भी गोली लगी जिसे अमृतसर के अमनदीप अस्पताल में भर्ती कराया गया था। ये दोनों गैंगस्टर किस गिरोह के थे, इसका अभी खुलासा नहीं हो सका है और पुलिस ने अभी तक इस मामले में कोई बयान नहीं दिया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस मामले में अमृतसर के पुलिस कमिश्नर जसकरन सिंह पुलिस कमिश्नर जल्द ही जानकारी दे सकते हैं।
गौरतलब है कि सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के बाद लगातार पंजाब पुलिस गैंगस्टरों के निशाने पर है। गत दिनों अभी अमृतसर कोर्ट में जग्गू भगवानपुरिया को पेश करवाया गया था। पंजाब के डी.जी.पी गौरव यादव ने भी कहा था कि वह पंजाब में गैंगस्टरों का सफाया करेंगे। अब देखना यह होगा कि जान बचाकर भागे गैंगस्टर को पुलिस कब तक गिरफ्तार करती है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here