पेट्रोल पंप के सामने फैली आग की लपटें, पराली से भरी ट्राली जल कर राख (तस्वीरें)
Edited By Tania pathak,Updated: 12 Oct, 2020 01:01 PM

असल में ट्राली की हूक को वैलडिंग करने का काम चल रहा था कि अचानक स्पार्क होने के...
फिरोजपुर (सन्नी): फिरोजपुर के गंगा नगर हाईवे पर एक पेट्रोल पंप के सामने उस समय पर आग फैल गई, जब पराली के साथ भरी एक ट्राली को अचानक भयानक आग लग गई।
असल में ट्राली की हूक को वैलडिंग करने का काम चल रहा था कि अचानक स्पार्क होने के कारण ट्राली में पड़ी पराली को आग लग गई। ये सारा हादसा पेट्रोल पंप के सामने हुआ, जिसके बाद जलती हुई ट्राली को पेट्रोल पंप से आगे किया गया।

मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंची और प्रशासन और लोगों की मदद के साथ किसी तरह आग को काबू किया गया परन्तु इस समय तक ट्राली पूरी तरह जल कर राख हो चुकी थी।