Edited By Urmila,Updated: 29 Oct, 2025 02:42 PM

पिता द्वारा अपने तीन मासूम बच्चों को चाय में संदिग्ध वस्तु मिलाकर पिलाने से बच्चों की हालत गंभीर होने का मामला सामने आया है।
बटाला (साहिल): पिता द्वारा अपने तीन मासूम बच्चों को चाय में संदिग्ध वस्तु मिलाकर पिलाने से बच्चों की हालत गंभीर होने का मामला सामने आया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए गांव घोगा निवासी सरबजीत कौर ने बताया कि वह अपने पति के साथ धारीवाल सोहियां के पास एक भट्ठे पर काम करती है और बच्चे भी उनके साथ रहते हैं।
उसने बताया कि उसका पति जो नशे का आदी है, अक्सर उसके साथ मारपीट करता है, जिस पर आज उसके पति ने घर आकर पहले तो उसके साथ मारपीट की और फिर उसे घर से बाहर निकाल दिया व बच्चों को घर के अंदर ले जाकर चाय में कोई संदिग्ध वस्तु मिलाकर पिला दी, जिससे तीनों बच्चे करिश्मा (7), सैमुअल (4) और मोजिश (डेढ़ साल) बेहोश हो गए। उधर, इसकी सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे 108 एंबुलेंस कर्मियों ने उक्त बच्चों को तुरंत उपचार के लिए बटाला के सिविल अस्पताल पहुंचाया, जहां बच्चों की हालत गंभीर होते देख डॉक्टरों ने उन्हें अमृतसर रेफर कर दिया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here