Edited By Tania pathak,Updated: 07 Mar, 2021 11:36 AM

तीनों के शव जैसे ही श्मशान घाट में रखे तो मृतक केहर की बहनें, माता को संभालना मुशकिल हो रहा था,
गोराया: गांव चीमा खुर्द में पिता द्वारा अपने 2 बच्चों सहित आत्महत्या करने के मामले में पुलिस ने देर रात्रि मृतक केहर सिंह की बहन राजकुमारी के बयानों पर केहर सिंह की पत्नी रिम्पी के खिलाफ धारा 306 के तहत दर्ज किया था, लेकिन शनिवार को इस मामले में नया मोड़ उस समय आया जब एक वीडियो जो मृतक केहर सिंह ने जहरीली दवाई लेने से पहले बनाई थी। इस 28 सैकेंड की वीडियो में वह अपनी मौत का जिम्मेवार अपनी पत्नी रिम्पी उर्फ मौना, सास ऊषा रानी, ससुर सुरिंद्र पाल सिंह, साले लाल चंद उर्फ लाली, राकेश कुमार, अजय कुमार सभी निवासी गांव तगड़ा थाना नूरमहल, लड़की की बुआ गुरमीतो वासी गंड़वा थाना फगवाड़ा व सुखदेव राम उर्फ सुक्खा पुत्र सुरिंदर पाल वासी जगत पुर जट्टा फगवाड़ा को बताया है। इसके बाद पुलिस ने थाना गोराया में धारा 306 के तहत 8 लोगों के खिलाफ एफ.आई.आर. दर्ज की।

इस मामले में ए.एस.पी. फिल्लौर सोहेल मीर ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में पत्नी, सास, ससुर सहित 4 लोगों को गिरफ्तार किया है जिनमें पत्नी रिम्पी उर्फ मौना, सास ऊषा रानी, ससुर सुरिंद्र पाल सिंह, सुखदेव राम उर्फ सुख्खा निवासी जगत पुर जट्टा फगवाड़ा है जबकि बाकि आरोपियों की तालाश में छापेमारी की जा रही है।
सिविल अस्पताल फिल्लौर में तीनों का पोस्टमार्टम
मृतक केहर सिंह, उसकी बेटी प्रभजौत, पुत्र एकम का बाद दोपहर फिल्लौर सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम किया गया। जहां मौके पर सांसद संतोख सिंह चौधरी, विक्रमजीत सिंह ने परिवार व गांव वासियों के साथ शोक प्रगट किया व उन्हें इंसाफ दिलवाने का भरौसा दिया।
शव गांव पहुंचते ही हर एक आंख हुई नम
जैसे ही पिता, पुत्र व बेटी के शवों की गाड़ियां गांव में पहुंची तो बड़ी संख्या में एकत्रित हुए आसपास के गांव वासियों में कोई आंख ऐसी नहीं थी जो नम न हुई हो। केहर की मां आज भी अपने पोते एकम का इंतजार कर रही थी व अपने बेटे के शव को देखकर बोल रही थी कि इन मासूमों का क्या कसूर था, जो छोटी ही उम्र में उन्हें इतनी बड़ी सजा दे दी।
एक साथ तीन शवों का गमगीन माहौल में संस्कार
तीनों के शव जैसे ही श्मशान घाट में रखे तो मृतक केहर की बहनें, माता को संभालना मुशकिल हो रहा था, जिन्हें गांव वासियों ने मुश्किल से संभाला व देर शाम गमगीन माहौल में गांव के श्मशान घाट में तीनों का संस्कार किया गया।