Punjab: किसान यूनियन ने घेरा पुलिस थाना, की जमकर नारेबाजी, जानें क्या है पूरा मामला

Edited By Subhash Kapoor,Updated: 07 Nov, 2024 05:18 PM

farmers union surrounded the police station in gurdaspur

विधानसभा हलका दीनानगर के अधीन आते गाँव सुलतानी में पंचायती चुनावों के दौरान गुंडागर्दी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई न करने पर किरती किसान यूनियन द्वारा आज थाना डोरांगला के सामने धरना दिया गया। इस धरने की अगुवाई जिला प्रधान तिरलोक सिंह बहिरामपुर...

दोरांगला/दीनानगर, (हरजिंदर सिंह गोराया) : विधानसभा हलका दीनानगर के अधीन आते गाँव सुलतानी में पंचायती चुनावों के दौरान गुंडागर्दी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई न करने पर किरती किसान यूनियन द्वारा आज थाना डोरांगला के सामने धरना दिया गया। इस धरने की अगुवाई जिला प्रधान तिरलोक सिंह बहिरामपुर द्वारा की गई। इस मौके पर संबोधन करते हुए किरती किसान यूनियन के नेता सतबीर सिंह सुलतानी ने कहा कि पंचायती चुनावों के दौरान गाँव सुलतानी में सत्ताधारी पार्टी की शह पर गाँव के कुछ व्यक्तियों द्वारा न सिर्फ शराब पीकर हुड़दंगबाज़ी की गई, बल्कि विरोधी गुटों के घरों के बाहर जाकर उन्हें धमकाया और झगड़ा करने के लिए उकसाने की कोशिश की। इसके अलावा गाँव की एक महिला को स्कूटी से टक्कर मारने की घटना घटी, जिससे महिला घायल हो गई।

धरने में शामिल लोगों ने कहा कि इन व्यक्तियों द्वारा गाँव का माहौल खराब करने की कोशिश की गई है। उन्होंने कहा कि पुलिस राजनीतिक दबाव के कारण इन व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रही है, जिससे उनके हौसले बुलंद हैं। उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस द्वारा कार्रवाई न किए जाने के कारण ये व्यक्ति किसी भी समय गाँव में कोई बड़ी घटना को अंजाम दे सकते हैं, जिससे गाँव की शांति और अमन को खतरा हो सकता है।

इस मौके पर एएसपी दीनानगर दिलप्रीत सिंह ने मौके पर पहुँचकर धरनाकारियों को कार्रवाई का भरोसा दिया, जिसके बाद धरनाकारियों ने अपना धरना समाप्त कर दिया। इस मौके पर अमरजीत शास्त्री, कामरेड चन्नन सिंह डोरांगला, सरूप सिंह संघोर, अजीत सिंह मलियाँ, मुख्तियार सिंह मलियाँ, मास्टर तरसेम सिंह, हरविंदर सिंह सुलतानी आदि मौजूद थे।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!