Edited By Kalash,Updated: 03 Dec, 2024 02:38 PM
बुड्ढे नाले के प्रदूषण की समस्या को लेकर समाजसेवियों और डाईंग इंडस्ट्री के बीच चल रहे विवाद को देखते हुए पुलिस द्वारा धरना देने पहुंची जत्थेबंदियों के कई नेताओं को रास्ते में ही गिरफ्तार कर लिया है।
समराला : बुड्ढे नाले के प्रदूषण की समस्या को लेकर समाजसेवियों और डाईंग इंडस्ट्री के बीच चल रहे विवाद को देखते हुए पुलिस द्वारा धरना देने पहुंची जत्थेबंदियों के कई नेताओं को रास्ते में ही गिरफ्तार कर लिया है। इस दौरान यह खबर भी सामने आई है कि लुधियाना में दाखिल होते हुए पुलिस ने भारतीय किसान यूनियन राजेवाल के राष्ट्रीय प्रधान बलबीर सिंह राजेवाल को भी गिरफ्तार कर लिया है।
गिरफ्तारी के बाद राजेवाल को पुलिस एक प्राईवेट गाड़ी से अज्ञात जगह पर ले गई है और उनसे फोन पर भी संपर्क नहीं हो रहा। गौरतलब है कि आज लुधियाना के कई इलाके पुलिस छावनी में तब्दील हो गए हैं। काले पानी का मोर्चा टीम द्वारा आज ताजपुर रोड स्थित CETP का डिस्चार्ज बंद करने की चेतावनी दी गई है।
इसके जवाब में डाईंग इंडस्ट्री द्वारा उस प्वाइंट पर बड़ी संख्या में आरोपियों को इकट्ठा कर लिया गया है। इस कारण टकराव की स्थिती पैदा हो सकती है। इसके चलते पुलिस द्वारा पुख्ता प्रबंध किए गए हैं और फिरोजपुर रोड से लेकर रासे प्वाइंटों पर भारी संख्या में फोर्स लगाई गई है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here