दिल्ली कूच से पहले शंभू बॉर्डर पर किसानों की Emergency प्रेस कांफ्रेंस, नौजवानों से की अपील

Edited By Vatika,Updated: 21 Feb, 2024 09:41 AM

emergency press conference of farmers at shambhu border

दिल्ली कूच से पहले शंभू बॉर्डर पर किसान नेताओं द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई है।

पंजाब डेस्क: दिल्ली कूच से पहले शंभू बॉर्डर पर किसान नेताओं द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई है। इस बीच किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने कहा कि अगर सरकार को किसानों की चिंता है तो सरकार उनकी मांगें क्यों नहीं मानती।  

PunjabKesari

यह भी पढ़ें: लुधियाना में कपड़ा कारोबारी पर तेजधार हथियार से हमला, दहशत का माहौल

केंद्र सरकार किसानों पर अत्याचार न करे, उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को MSP पर कानून बनाने की बात कही है। उन्होंने कहा कि इससे लोगों की भावनाओं को कंट्रोल में किया जा सकता है। पंधेर ने कहा कि या तो हमारी मांगें मान ली जाएं या फिर हमें शांति से दिल्ली की ओर जाने दिया जाए।  अशांति फैलाना हमारा मकसद नहीं है। केंद्र सरकार को देश के किसान-मजदूर के हित में फैसला लेना चाहिए।

PunjabKesari

वहीं किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने  नौजवानों से  संयम में रहने की अपील की है। डल्लेवाल ने कहा कि हमारा मकसद किसी भी तरह से शांति भंग करना नहीं है। हम 7 नवंबर से दिल्ली जाने का प्रोग्राम बना रहे हैं, लेकिन रोकने के लिए इतनी बड़ी बैरिकेडिंग लगाना बहुत गलत है।  हम शांतिपूर्ण तरीके से दिल्ली कूच करना चाहते हैं। सरकार को बैरिकेड हटा देना चाहिए और हमें दिल्ली की ओर मार्च करने देना चाहिए। 

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!