Edited By Vatika,Updated: 05 Oct, 2024 10:56 AM
आरोपी की गिरफ्तारी की तलाश की जा रही है।
पंजाब डेस्कः बठिंडा जिले के सदोहा गांव का एक परिवार उस समय नशे की लत का शिकार हो गया जब पिता ने अपने बेटे की हत्या कर दी। इस मामले संबंधित थाना मौड़ के प्रमुख जगदेव सिंह ने बताया कि मृतक गुरसेवक सिंह की मां मूर्ति कौर पत्नी होशियार सिंह निवासी संदोहा ने पुलिस को बयान दर्ज कराए कि उसका छोटा बेटा गुरसेवक सिंह (25) , जो अभी अविवाहित था और नशे का आदी था।
मूर्ति कौर ने आगे कहा कि कल रात करीब 9.30 बजे जब मेरा बेटा घर आया तो वह नशे में था। घर आकर उसने मुझे पीटना शुरू कर दिया । जब उसके पति ने उसे पीटने से रोका तो बेटे ने उस पर भी हमला कर दिया। तभी मेरे पति ने आंगन में पड़ी लोहे की रॉड उठाकर उसके सिर पर मार दी और वह जमीन पर गिर गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना का पता चलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतका की मां के बयानों के आधार पर पिता के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया और आरोपी की गिरफ्तारी की तलाश की जा रही है।