Edited By Kamini,Updated: 27 Aug, 2024 01:40 PM
एएसआई जसविंदर सिंह के मुताबिक वह पुलिस पार्टी के साथ गश्त पर था। इसी बीच आरोपी हैबोवाल के ग्रीन एनक्लेव स्थित एक मकान के बाहर खड़ा हुआ था।
लुधियाना (राज) : सी.आई.ए.-1 की पुलिस ने एक नशा तस्कर को काबू किया है। जिसके कब्जे से 500 ग्राम हेरोइन बरामद हुई है। आरोपी ग्रीन एनक्लेव हैबावोल का रहने वाला मुकेश यादव है। आरोपी के खिलाफ थाना हैबोवाल में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है।
एएसआई जसविंदर सिंह के मुताबिक वह पुलिस पार्टी के साथ गश्त पर था। इसी बीच आरोपी हैबोवाल के ग्रीन एनक्लेव स्थित एक मकान के बाहर खड़ा हुआ था। वहां से पुलिस को गुजरते हुए देखकर आरोपी डर गया और एकदम से भागने लगा। मगर पुलिस को शक हो गया और पीछा कर आरोपी को पकड़ लिया। जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से हेरोइन बरामद हुई। पुलिस का कहना है कि आरोपी का रिमांड हासिल कर उससे आगे की पूछताछ की जा रही है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here