Edited By Kalash,Updated: 11 Nov, 2025 05:46 PM

लोगों से अपील की कि वे स्वास्थ्य विभाग का सहयोग करते हुए
होशियारपुर (जैन): मौसम में भारी बदलाव के बावजूद डेंगू के मामलों में दिन प्रति दिन बढ़ौतरी हो रही है। जिला में डेंगू मरीजों का आंकड़ा 172 तक पहुंच गया है जबकि चिकनगुनिया के अभी तक 9 मामले सामने आए हैं। इसी बीच स्वास्थ्य विभाग द्वारा सिविल सर्जन डॉ. बलवीर कुमार के निर्देशों और जिला महामारी विशेषज्ञ डॉ. जगदीप सिंह के नेतृत्व में जिले भर में डेंगू विरोधी गतिविधियां की गईं।
इस दौरान एंटी-लारवा टीमों द्वारा विभिन्न प्रकार के कंटेनरों जैसे कूलर, टायर, टूटी बाल्टियां/प्लास्टिक के डिब्बे, डिस्पोजेबल कप/प्लेटें, फ्रिज के पीछे की ट्रे, मिट्टी के गमले तथा जानवरों/पक्षियों के पानी पीने वाले बर्तनों आदि में मच्छरों के लारवा की जांच की गई। जहां पानी जमा मिला, वहां पानी निकाल दिया गया और जहां पानी निकालना संभव नहीं था, वहां लार्वीसाइड का छिड़काव किया गया। आज की जांच के दौरान होशियारपुर शहर में सर्वेक्षण टीमों ने 2085 घरों आदि की जांच की, जिनमें से 42 स्थानों पर मच्छरों के लारवा पाए गए।
टीमों द्वारा इन स्थानों पर तुरंत कार्रवाई करते हुए पानी निकाला गया और लार्वीसाइड का छिड़काव किया गया। साथ ही चालान की कार्रवाई भी की जा रही है ताकि लोगों को जिम्मेदारी से डेंगू रोकथाम के नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया जा सके। इस दौरान लोगों को जागरूक किया गया कि वे अपने घरों, स्कूलों और कार्यालयों में खाली बर्तनों या पानी जमा होने वाले स्थानों का सप्ताह में कम से कम एक बार पानी निकालकर स्थान को साफ और सूखा रखें। एडीज मच्छर जो डेंगू और चिकनगुनिया फैलाता है, प्रायः साफ पानी में ही पनपता है, इसलिए पानी संग्रहित करने वाले बर्तनों की सफाई सबसे प्रभावी रोकथामी उपाय है। डॉ. जगदीप सिंह ने लोगों से अपील की कि वे स्वास्थ्य विभाग का सहयोग करते हुए अपने घरों और आसपास की सफाई का विशेष ध्यान रखें ताकि डेंगू और चिकनगुनिया जैसी बीमारियों से बचाव किया जा सके।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here