Edited By Subhash Kapoor,Updated: 29 Sep, 2024 05:57 PM
मैनचैस्टर में आयोजित शो के दौरान पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ उस समय भावुक होते दिखे, जब वह शो देखने आई अपनी मां व बहन से मिले। दरअसल मैनचैस्टर में आयोजित शो के दौरान पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ ने पहली बार अपनी मां व बहन को लोगों से मिलाया।
पंजाब डैस्क : मैनचैस्टर में आयोजित शो के दौरान पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ उस समय भावुक होते दिखे, जब वह शो देखने आई अपनी मां व बहन से मिले। दरअसल मैनचैस्टर में आयोजित शो के दौरान पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ ने पहली बार अपनी मां व बहन को लोगों से मिलाया। बता दें कि पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ के पारिवारिक स्थिति के बारे में अभी तक कोई नहीं जानता था, मगर अब दिलजीत ने ही अपनी मां और बहन के बारे में बताया है। मैनचेस्टर में आयोजित शो के दौरान दिलजीत की मां और बहन उसका शो देखने आई थी।
जानकारी अनुसार दिलजीत के कान्सर्ट के दौरान कुछ वीडियो सामने आए हैं, जिसमें वह अपनी मां से मुलाकात के दौरान भावुक हो गए। दिलजीत की ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं तथा उनके प्रसंशकों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। दिलजीत ने जब अपनी मां को गले लगाया तो वह रोती हुई दिखाई दीं। इस दौरान दिलजीत ने अपनी बहन के बारे में परिचय दिया। दिलजीत ने कहा कि आज मेरा परिवार भी यहां आया है, जिन्हें देखकर वह काफी खुश हूं। दिलजीत दोसांझ जोकि पंजाबी इंडस्ट्री के जाने-माने सितारें हैं तथा उनके कई सारे सुपरहिट गाने इंडस्ट्री में आज भी गूंज रहे हैं। दिलजीत इन दिनों अपने कान्सर्ट को लेकर विदेश में हैं, जहां पर अपने लाइव शो दे रहे हैं।