डेरा संचालक गर्म सरिए और चिमटे लगाकर करता था टॉर्चर,बच्चे ने ऐसे बचाई खुद की जान

Edited By Tania pathak,Updated: 10 Jun, 2021 07:36 PM

dera operator used to torture with hot rods and tongs

पुलिस को दिए बयानों में गुरलाल सिंह ने बताया कि वह किसी काम अपने दुकान से शहर में आ रहा था कि उसे एक बच्चे नंगे पांव परेशान हालत में भागते  देखा।

भगता भाई (ढिल्लों): दिल्ली के रहने वाले 16 साल के बच्चे ने डेरे से भाग कर अपनी जान बचाई। बच्चे ने बताया कि उसे गाँव गुरूसर में दो कमरे की इमारत में बनाऐ गए एक डेरे में रखा गया था और डेरे का संचालक जगराज सिंह उर्फ राजू वहां गर्म सरिया और चिमटे लगा कर उस पर अत्याचार करता था। उसने वहां से आंख बचा कर भाग आया और अपनी जान बचाई।

पुलिस को दिए बयानों में गुरलाल सिंह ने बताया कि वह किसी काम अपने दुकान से शहर में आ रहा था कि उसे एक बच्चे नंगे पांव परेशान हालत में भागते  देखा। उसने बच्चे को रोका और प्यार से पूछा की तो पता चला कि इस बच्चे का नाम कुनाल शर्मा है और करीब पांच साल पहले 12 साल की उम्र में वह अपने दिल्ली बीच वाले घर से भाग कर पंजाब आ गया था। वह पहले श्री अमृतसर साहिब में रहा था जहां से जगराज सिंह उर्फ राजू उसे अपने साथ ले आया था।

गुरलाल सिंह ने अपने कुछ दोस्तों की मदद से दिल्ली में संस्था को संपर्क किया और उसकी माता तक पहुँचने की कोशिश की। गुरलाल सिंह ने बताया कि संस्था के सदस्य जल्द ही कुनाल शर्मा को लेने आ रहे हैं, उसके बाद कुनाल को उसके पारिवारिक सदस्यों को सौंप दिया जाएगा। थाना प्रमुख हरबंस सिंह ने बताया कि गुरलाल सिंह के बयानों के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जगराज सिंह उर्फ राजू को गिरफ्तार कर लिया है। 

पंजाब और अपने शहर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!