Edited By Vatika,Updated: 01 Feb, 2023 02:51 PM

एएसआई चरणजीत सिंह का खून से लथपथ हुआ शव भेद भरी हालत में कार में पड़ा हुआ मिला।
फिरोजपुर (कुमार): जिले फिरोजपुर के एरिया तलवंडी भाई में पंजाब पुलिस के ए.एस.आई. चरणजीत सिंह पुत्र बलदेव सिंह वासी तलवंडी भाई का खून से लथपथ हुआ शव भेद भरी हालत में स्विफ्ट कार नंबर पीबी05एफ/4507 में से मिला है।
एएसआई चरणजीत सिंह एजीटीफ मोगा में तैनात था। कार की जिस सीट पर वह बैठा हुआ था उस सीट पर उसका सर्विस रिवाल्वर भी पड़ा हुआ मिला है। यह मामला हत्या का है या आत्महत्या का ? इस संबंधी पुलिस द्वारा जांच और कार्रवाई करते हुए ए.एस.आई. चरणजीत सिंह की मौत के कारणों का पता लगाया जा रहा है।