Edited By Urmila,Updated: 13 Dec, 2025 01:55 PM

साइबर ठगों के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत थाना साइबर क्राइम की पुलिस को उस समय बड़ी सफलता मिली है।
लुधियाना (राज): साइबर ठगों के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत थाना साइबर क्राइम की पुलिस को उस समय बड़ी सफलता मिली है, जब डोमिनोज की एजैंसी दिलाने के नाम पर महानगर के व्यक्ति से लाखों की ठगी करने वाले आरोपी को पुलिस ने बिहार से काबू कर लिया। ए.सी.पी. मुराद जसवीर सिंह गिल ने बताया कि तरसेम सिंह ने साइबर क्राइम की पुलिस को जून 2024 में शिकायत दी थी कि उसे एक व्यक्ति ने कॉल कर डोमिनोज पिज्जा कंपनी की एजैंसी दिलवाने का झांसा दिया था और उससे लाखों रुपए ऐंठ लिए थे।
शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने तुरंत अज्ञात आरोपियों पर केस दर्ज कर लिया था जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी थी। जांच में सामने आया कि जिस बैंक में पैसे ट्रांसफर हुए वह बिहार का था। पुलिस ने उस बैंक खाते की जांच की मगर पता चला कि खाता फर्जी दस्तावेजों के आधार पर खुलवाया गया था जोकि उक्त आरोपी ने खुलवाया था। जब दस्तावेजों पर लगी तस्वीर की जांच की तो उक्त आरोपी की पहचान हुई। इसके बाद एस.एच.ओ. सतबीर सिंह की अगुवाई में सब-इंस्पैक्टर हरिंदरपाल सिंह टीम के साथ बिहार पहुंचे और आरोपी को काबू कर लेकर आए। पूछताछ में पता चला है कि आरोपी बहुत ही शातिर है। उसके खिलाफ बिहार में हत्या का केस भी दर्ज है। आरोपी को अदालत में पेश कर 5 दिन का रिमांड हासिल किया गया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी से पूछताछ जारी है और आगे भी कई बड़े खुलासे होने की उम्मीद है। पुलिस ने इस केस में अन्य धाराओं को भी जोड़ा है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here