Edited By Tania pathak,Updated: 11 Oct, 2020 01:31 PM

मिली जानकारी अनुसार सचिव कॉमरेड हंसराज गोल्डन ने धोखाधड़ी के मामले में एक भगौड़े खिलाफ कड़ी करवाई करते हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी जिसके बाद....
फाजिल्का: बीते दिन फाजिल्का से जलालाबाद की तरफ जा रहे भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव कॉमरेड हंसराज गोल्डन पर बदमाशों ने जानलेवा हमला कर दिया, जिसमें वो गंभीर घायल हो गए और उन्हें इलाज के लिए फरीदकोट रेफर किया गया है। मिली जानकारी अनुसार सचिव कॉमरेड हंसराज गोल्डन ने धोखाधड़ी के मामले में एक भगौड़े खिलाफ कड़ी करवाई करते हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी जिसके बाद रंजिश के चलते आरोपी के साथियों ने उनपर हमला किया। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की करवाई शुरू कर दी है, इलाके के लोगों में भी इस घटना को लेकर दहशत का माहौल है उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द आरोपी को पकड़ा जाए।