Edited By Tania pathak,Updated: 07 May, 2021 06:38 PM

पंजाब में कोरोना वायरस को हराने के लिए वैक्सीनेशन प्रक्रिया को तेज करने का काम जारी है।
जालंधर : पंजाब में कोरोना वायरस को हराने के लिए वैक्सीनेशन प्रक्रिया को तेज करने का काम जारी है। हालांकि कोरोना वैक्सीन की कमी के कारण कई तरह की मुश्किलें भी सामने आ रही है। लेकिन इसी बीच पंजाब में 18+ के लिए कोरोना वैक्सीन की प्रक्रिया सोमवार से शुरू होने जा रही है।
पंजाब के मुख्यमंत्री ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि 18+ के लिए राज्य में एक लाख डोज आ चुकी है। आपको बता दें कि पंजाब में ये प्रक्रिया एक मई से शुरू होनी थी लेकिन वैक्सीन की कमी के चलते इसको अब सोमवार को शुरू किया जाएगा।