Edited By Vatika,Updated: 04 Dec, 2023 11:12 AM
परिजनों के बयानों के बाद बनती कानूनी कार्यवाही करते हुए उसका पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।
जालंधर(महेश): जालंधर से अभी-अभी बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, यहां के पॉश इलाके हाउसिंग सोसायटी में एक कारोबारी 5वीं मंजिल से नीचे गिर गया। उक्त घटना सुबह करीब साढ़े 4 बजे की बताई जा रही है। मृतक की पहचान रितेश कोहली के रूप में हुई है, जो प्रापर्टी और टैंट हाऊस का काम करता था।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लेकर जांच शुरू कर दी है। शुरुआती जांच में पुलिस चौकी के इंचार्ज सुखदेव सिंह ने बताया कि मृतक रितेश कोहली के शव को कब्जे में ले लिया है। मामला खुदखुशी का लग रहा है लेकिन पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद ही पूरी सच्चाई सामने आएगी। वहीं मृतक के परिजनों के बयानों के बाद बनती कानूनी कार्यवाही करते हुए उसका पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।