कर्फ्यू नियमों की उल्लंघना करने वालों पर ड्रोन के जरिए कमिश्नरेट पुलिस रखेगी नजर

Edited By Mohit,Updated: 03 Apr, 2020 10:28 PM

commissioned police will keep eye who violate curfew rules through drones

कर्फ्यू नियमों की उल्लंघना करने वालों पर कमिश्नरेट पुलिस व जिला प्रशासन और तैयारी करने जा रहा है।

जालंधर (सुधीर): कर्फ्यू नियमों की उल्लंघना करने वालों पर कमिश्नरेट पुलिस व जिला प्रशासन और तैयारी करने जा रहा है। जिसके चलते अब कमिश्नरेट पुलिस ने कर्फ्यू नियमों की उल्लंघना करने वालों पर शिकंजा कसने के लिए (यू.ए.वीज) सर्विस (ड्रोन) की शुरूआत की है। पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि कोरोना वायरस के चलते कर्फ्यू को और सख्त बनाने के लिए कमिश्नरेट पुलिस ने शुरूआत की है। इसमें ड्रोन के जरिए कमिश्नरेट पुलिस के कर्मी शहर में कर्फ्यू नियमों की उल्लंघना करने वालों पर नजर रखेंगे। ड्रोन के जरिए अगर पुलिस को कोई भी नियमों की उल्लंघना करता पकड़ा गया तो उसके खिलाफ सख्त कारवाई की जाएगी। 

फिलहाल पुलिस ने शहर के कंपनी बाग चौक, सब्जी मंडी, मॉडल टाऊन क्षेत्रों में इसकी शुरूआत कर दी है। ड्रोन से 2 किलोमीटर तक के दायरे तक को कवर किया जा सकता है व इसे 200 मीटर तक की ऊंचाई तक उड़ाया जा सकता है। ड्रोन को उड़ाने वाली टीम मैपिंग के जरिए कर्फ्यू नियमों की उल्लंघना करने वालों पर नजर रखेगी। जरूरत पड़ने पर मैपिंग को कलोज करके भी देखा सकता है। ताकि जरूरत पड़ने पर कर्फ्यू नियमों की उल्लंघना करने वालों पर शिकंजा कसने के लिए पी.सी.आर. कर्मी व पुलिस कर्मियों को मौके पर भेजा जा सके। 

PunjabKesari

पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि समझदार व पढ़े-लिखे लोग कर्फ्यू नियमों की पालना कर रहे हैं जिनका वह आभार प्रकट करते हैं। कर्फ्यू नियमों की उल्लंघना करने वालों पर पुलिस ने अपना शिकंजा कसा है। जो कि अभी तक पुलिस ने 119 मामले दर्ज करके 152 लोगों को गिरफ्तार किया है जबकि नियमों की उल्लंघना करने वाले वाहन चालकों के 1651 चालान काटने के अलावा 151 वाहनों को थाने में जब्त किया है। कर्फ्यू नियमों की उल्लंघना करने वालों पर पुलिस की सख्ती ऐसे ही जारी रहेगी। 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!