CM मान ने पंजाब के लोगों को दिया एक और उपहार, किया रेलवे ओवरब्रिज का उद्घाटन

Edited By Radhika Salwan,Updated: 29 Jul, 2024 02:41 PM

cm mann gave another gift to the people of punjab

आज दीनानगर में बहरामपुर से दीनानगर रोड पर 51.74 करोड़ की लागत से बने ओवरब्रिज का मुख्यमंत्री पंजाब भगवंत मान ने विधिवत उद्घाटन कर लोगों को सौंप दिया।

दीनानगर, (हरजिंदर सिंह गोराया)- आज दीनानगर में बहरामपुर से दीनानगर रोड पर 51.74 करोड़ की लागत से बने ओवरब्रिज का मुख्यमंत्री पंजाब भगवंत मान ने विधिवत उद्घाटन कर लोगों को सौंप दिया। उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों ने विधानसभा क्षेत्र का विकास करने के बजाय सिर्फ अपने चहेतों का ही विकास किया है।

PunjabKesari

उन्हें जल्द ही पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पिछली सरकार इस सीमावर्ती क्षेत्र को पिछड़ा क्षेत्र कहती थी, लेकिन उनकी सरकार पिछड़ा क्षेत्र कहे जाने वाले शब्द को खत्म करेगी। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार का एकमात्र प्रयास पंजाब को रंगला पंजाब बनाना है। उन्होंने कहा कि भले ही पंजाब में भ्रष्टाचार पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है, लेकिन पहले की सरकारों की तुलना में इसमें कमी आई है और इसे पूरी तरह खत्म किया जाएगा।

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

उन्होंने पुलिस को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि नशे जैसी बुराई को खत्म किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि इस प्रोजेक्ट से भारत-पाकिस्तान सीमा तक के सैकड़ों गांवों को फायदा होगा। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ ने कहा मंत्री लाल चंद कटारूचक, अमन शेर सिंह शैरी कलसी विधायक बटाला प्रभारी दीनानगर और जिला सहरी अध्यक्ष शमशेर सिंह, पंजाब महासचिव जगरूप सिंह सेखवां, अमरपाल सिंह विधायक श्री हरगोबिदपुर, पंजाब हेल्थ सिस्टम कॉर्पोरेशन के चेयरमैन रमन बहल, स्वर्ण सलारिया सहित बड़ी संख्या में वरिष्ठ प्रशासन अधिकारीगण उपस्थित थे।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!