मान साहिब! सरकारी बस वाले खराब कर रहे हैं आपकी Image, कहीं टूट ना जाए Vote Bank

Edited By Vatika,Updated: 15 Sep, 2022 01:38 PM

cm bhagawant government bus people are spoiling your image

सरकार से वेतन ले रहे हैं लेकिन सरकार के आदेशों की ही पालना नहीं कर रहे ।

जालंधरः पंजाब सरकार की तरफ से राज्य में महिलाओं को मुफ्त बस सेवा की सुविधा दी गई है लेकिन अब यह बस सेवा महिलाओं के लिए परेशानी का कारण बनने लगी है। रोडवेज कर्मचारी महिलाओं को बसों में यात्रा करने से रोकने लगे है। यहां तक कि जिस बस अड्डे पर महिलाएं बस का इंतजार कर रही हैं, वहां पर बसें भी नहीं रोकी जाती। इसका ताजा उदाहरण फगवाड़ा बस अड्डे पर गुरुवार को देखने को मिला जब रोडवज बस चालकों ने महिलाओं को बसों में बिठाने से इंकार कर दिया। महिलाओं के प्रति रोडवेज बल चालकों के इस रवैये के कारण राज्य सरकार की छवि पर बुरा असर पड़ना शुरू हो गया है। 

दरअसल, फगवाडा बस अड्डे पर आज दोपहर के समय बड़ी संख्या में स्कूल टीचर बसों का इंतजार कर रहे थे लेकिन बस चालक महिलाओं को देखकर बिना रूके बसे भगाने लगे। नवांशहर डिपो की बस नंबर 5461 तथा रोडवेज की 3059 बस सहित दर्जनों बसें बिना रुके निकल गई। रोडवेज के कर्मचारी बेशक सरकार से वेतन ले रहे हैं लेकिन सरकार के आदेशों की ही पालना नहीं कर रहे । अगर उनका यहीं रवैया रहा तो आने वाले दिनों में राज्य की आम आदमी पार्टी सरकार को महिलाओं के रोष का सामना करना पड़ सकता हैं। एक तरफ जहां हिमाचल तथा अन्य राज्यों में चुनाव आने वाले हैं वहीं पंजाब के कुछ निगमों ने भी चुनावों का दौर आने वाला हैं। ऐसे में सरकार को महिलाओं के वोट हासिल करना दूर की कोड़ी हो सकती हैं। 
 

Related Story

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!