Edited By Vatika,Updated: 31 Mar, 2025 02:59 PM

चंडीगढ़ का मौसम इन दिनों कई रंग बदल रहा है।
चंडीगढ़ः चंडीगढ़ का मौसम इन दिनों कई रंग बदल रहा है। पिछले हफ्ते की शुरुआत में पारा 35 डिग्री के पास पहुंचा तो महसूस हुआ कि गर्मियां आ गई हैं लेकिन हफ्ता आगे बढ़ा तो मौसम के तेवर ऐसे बदले कि रातों में ठंडक लौटी तो दिन में पारा फिर 30 डिग्री के नीचे आते ही गर्मी का एहसास फिर कम हुआ।
अब, रविवार को भी अधिकतम पारा 30.4 डिग्री से ऊपर नहीं गया और रात में भी 13 डिग्री के आसपास चाल रहे न्यूनतम तापमान के बीच अभी भी पंखों को चलाने की जरूरत कम ही पड़ रही है। पिछले दिनों चली तेज हवाओं से पेड़ों को पुराने पते नई कोपलों के लिए जगह देकर जमीन पर बिखर आए। हालांकि आने वाले दिनों में मौसम साफ रहने के साथ ही तापमान में 35 डिग्री तक की बढ़ौतरी की संभावना के बीच फिर गर्मी की चुभन महसूस होने की संभावना जताई गई है।