Edited By Vaneet,Updated: 26 Jun, 2020 02:14 PM

थाना मेहता अधीन पड़ते गांव बुट्टर सिवीया निवासी एक नौजवान की तरफ से माता-पिता की रोक-टोक ....
अमृतसर(सुमित खन्ना): थाना मेहता अधीन पड़ते गांव बुट्टर सिवीया निवासी एक नौजवान की तरफ से माता-पिता की रोक-टोक से दुखी होकर खुद को गोली मार कर जीवन लीला समाप्त कर ली। मृतक गुरजंट सिंह की तरफ से खुद को गोली मारने की सी.सी.टी.वी फुटेज भी अब सामने आई है, जिसको देख हर किसी की रूह कांप गई। सी.सी.टी.वी. फुटेज में उक्त नौजवान घर के बाहर खड़ा खुद को गोली मारता साफ दिखाई दे रहा है।
गौरतलब है कि मरने से पहले गुरजंट ने लाइव होकर अपनी मौत के लिए जिम्मेदार माता-पिता और कुछ अन्य पारिवारिक सदस्यों के खिलाफ कार्यवाही करने के लिए बनाई गई वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। पुलिस ने इस वीडियो के आधार पर कार्यवाही करते मृतक के पिता गुरमेज सिंह, मां जसबीर कौर, भतीजी बलविन्दर कौर, जसपाल कौर और मनजिन्दर खिलाफ मरने के लिए मजबूर करने के दोष के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया है। वीडियो में उसने दोष लगाया कि पिता गुरमेज उसे और उसकी पत्नी को काफी तंग परेशान करता है, जिससे से दुखी होकर उसने यह कदम उठाया है।
