महिला पार्षद के घर बाहर गोली चलाने का मामला: हत्या प्रयास के अंतर्गत 49 नामजद

Edited By Sunita sarangal,Updated: 28 Jun, 2020 01:22 PM

case of shooting outside female councilor s house

वार्ड नंबर-71 की कांग्रसी पार्षद गुरमीत कौर के घर बाहर गुंडागर्दी का नंगा नाच करते गोलियां चलाने वाले 49 हमलावरों खिलाफ......

अमृतसर(अरुण): वार्ड नंबर-71 की कांग्रसी पार्षद गुरमीत कौर के घर बाहर गुंडागर्दी का नंगा नाच करते गोलियां चलाने वाले 49 हमलावरों खिलाफ थाना इस्लामाबाद की पुलिस द्वारा हत्या प्रयास के अंतर्गत मामला दर्ज करते एक हमलावर को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस को दी शिकायत में पार्षद गुरमीत कौर के पति लखविंद्र सिंह ने बताया कि वह ट्रांसपोर्टर है और उसकी पत्नी गुरमीत कौर जो वार्ड-71 की कांग्रेसी पार्षद है। गत शाम जब उनका परिवार घर में मौजूद था तो 50 के करीब हथियारबंद व्यक्ति घर के बाहर आकर हुड़दंग मचाने लग पड़े। आरोपी योधवीर सिंह निवासी फताहपुर धमकियां देने लग पड़ा कि उसके साथ झगड़ा करने का मजा चखाते उनका परिवार पड़ोसी के घर की छत पर चला गया। आरोपी गुरिन्द्र गिन्नी पुत्र केवल सिंह, कालो पुत्र राना संधू, जग्गा सिंह पुत्र घुक्क संधू जो हाथों में पकड़ी पिस्तौलों के साथ गोलियां चलाने लग पड़े।

इस सबकी वजह बताते लखविन्द्र सिंह ने कहा कि कुछ दिन पहले आरोपी योधवीर सिंह उस के खिलाफ गाली-गलौच कर रहा था और उसके लड़के कैप्टन सिंह के साथ उसका झगड़ा हुआ था, जिसको लेकर योधवीर सिंह द्वारा जानलेवा हमला किया गया। पुलिस द्वारा कार्रवाई करते योधवीर सिंह पुत्र रोशन सिंह निवासी फताहपुर, गुरिन्द्र सिंह गिन्नी पुत्र केवल सिंह, कालो पुत्र राना संधू, जग्गा सिंह पुत्र घुक्क संधू, निशान सिंह पुत्र तस्वीर सिंह, विक्रमजीत सिंह विक्की पुत्र साब सिंह, शेर पुत्र राना संधू, सहजपाल पुत्र गुलजार सिंह, समशेर सिंह पुत्र महवाल, सभी निवासी फताहपुर, बल्लू पुत्र शाम सिंह निवासी अन्नगढ़ सहित 35 अन्य अज्ञात हमलावरों खिलाफ पुलिस द्वारा हत्या प्रयास के अंतर्गत मामला दर्ज करते आरोपी सहजपाल को गिरफ्तार कर लिया।

उधर, दोस्तों के साथ मोटरसाइकिल पर जा रहे लखविन्द्र सिंह के लड़के कैप्टन सिंह और उसके साथियों पर कुछ अज्ञात हमलावरों की तरफ से गोलियां चला कर जानलेवा हमला किया गया। कैप्टन सिंह का दोस्त हरमनप्रीत सिंह की टांग में गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस द्वारा हरमनप्रीत सिंह की शिकायत पर कार्रवाई करते 3 अज्ञात बाइक सवार हमलावरों विरुद्ध हत्या प्रयास के अंतर्गत एक अलग मामला दर्ज कर लिया। थाना इस्लामाबाद के प्रभारी इंस्पैक्टर अनिल कुमार ने बताया कि पुलिस के हाथ कुछ अहम सुराग लगे हैं। जल्द ही गोली चलाने वाले इन हमलावरों को बेपर्दा किया जाएगा।

 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!