Edited By Tania pathak,Updated: 22 Feb, 2021 04:17 PM

भारत-पाक सीमा पर तैनात बीएसएफ की 136 बटालियन के जवानों ने पाक समगलरों के भारत में नशे का जाल
फिरोजपुर (खुल्लर): भारत-पाक सीमा पर तैनात बीएसएफ की 136 बटालियन के जवानों ने पाक समगलरों के भारत में नशे का जाल बिछाने के मनसूबों को विफल बनाते हुए 895 ग्राम हैरोईन बरामद करने में सफलता हासिल की है, जोकि ट्रैक्टर में छिपाकर समगलरों की तरफ से रखी गई थी।
बीएसएफ के अधिकारीयों से मिली जानकारी अनुसार बीते दिन जब भारत-पाक फिरोजपुर सैक्टर में सीमा पर तैनात 136 बटालियन के जवानों ने फिरोजपुर सैक्टर में ट्रैक्टर में छीपाकर रखी गई 895 ग्राम हैरोईन बरामद की है। जिसकी कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में साढ़े चार करोड़ की कीमत बताई जाती है। बीएसएफ के अधिकारियों ने बताया कि बीएसएफ के जवान भारत-पाक सीमा पर मुस्तैदी के साथ पहर दे रहे है और वह दुश्मनों की कोई भी गलत चाल सफल नहीं होने देंगे।