अंधे कत्ल का पर्दाफाश, जायदाद के लालच में भाई ने ही की सगे भाई की हत्या

Edited By Subhash Kapoor,Updated: 09 Dec, 2023 05:31 PM

blind murder exposed brother killed his own brother due to greed for property

मोगा जिले के गांव कोकरी वैहनीवाल निवासी कुलदीप सिंह उर्फ लाडी की तेजधार हथियारों से की गई हत्या के मामले में पुलिस ने मृतक के भाई को हिरासत में ले लिया है तथा हत्या के समय प्रयोग किया गया टोका भी बरामद कर लिया गया है।

मोगा (आजाद) : मोगा जिले के गांव कोकरी वैहनीवाल निवासी कुलदीप सिंह उर्फ लाडी की तेजधार हथियारों से की गई हत्या के मामले में पुलिस ने मृतक के भाई को हिरासत में ले लिया है तथा हत्या के समय प्रयोग किया गया टोका भी बरामद कर लिया गया है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला पुलिस अधीक्षक विवेकशील सोनी ने बताया कि गत 27 नवम्बर 2023 को हरचंद निवासी ने शिकायत दी थी कि उसका बेटा कुलदीप सिंह उर्फ लाडी (31) जो खेत चक्कर लगाने के लिए गया था, घर वापस नहीं आया। हमने जब उसके पीछे जाकर उसकी तलाश की, तो देखा कि उसका बेटा कुलदीप सिंह उर्फ लाडी पर तेजधार हथियारों से प्रहार किए हुए हैं, जिस कारण उसके बेटे की मृत्यु हो गई। जिसके बाद पुलिस को सूचित किया गया। धर्मकोट पुलिस द्वारा अज्ञात हमलावरों के खिलाफ गत 28 नवम्बर 2023 को हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया। जांच दौरान पता चला कि मृतक कुलदीप सिंह की हत्या उसके भाई हरदीप सिंह ने ही की है, जो उसकी जायदाद हड़पना चाहता था और विदेश जाने का इच्छुक भी था। पुलिस ने कथित आरोपी को काबू करने के बाद मृतक कुलदीप सिंह के मौसेरे भाई हरपिन्द्र सिंह निवासी गांव भिंडरकलां के बयानों पर 8 दिसम्बर 2023 को हरदीप सिंह के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और उससे पूछताछ करने के बाद माननीय अदालत में पेश करने के बाद पुलिस रिमांड हासिल किया जाएगा। इस तरह मोगा पुलिस ने अंधे कत्ल का सुराग लगाते हुए अपने ही भाई की हत्या करने वाले भाई को काबू किया।

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!