Edited By Kamini,Updated: 24 Oct, 2024 01:56 PM
भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने पूर्व विधायक सत्कार कौर पर बड़ा एक्शन लिया है।
पंजाब डेस्क : भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने पूर्व विधायक सत्कार कौर पर बड़ा एक्शन लिया है। मिली जानकारी के मुताबिक, BJP ने विधायक सत्कार कौर गहिरी को पार्टी से निष्कासित कर दिया है। BJP ने सत्कार कौर पर 6 साल का बैन लगा दिया है। गौरतलब है कि सत्कार कौर 2017 से 2022 तक फिरोजपुर ग्रामीण से विधायक रही हैं। कल ही उन्हें ड्रग मामले में गिरफ्तार किया गया था। हालांकि, कोर्ट में पेश होने से पहले सत्कार कौर ने कहा कि उन्हें फंसाया जा रहा है।
बता दें कि पंजाब पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर नाके दौरान पूर्व विधायक सत्कार कौर गहिरी और बरिंदर सिंह नाम के शख्स को रोककर जांच की। इस दौरान पुलिस ने मौके से 100 ग्राम हेरोइन बरामद की थी। इस मामले में ANTF अभी भी जांच कर रही है। इसके बाद खरड़, सन्नी एन्क्लेव में सत्कार कौर के घर की तलाशी ली गई जहां छोटे पैकेट में 28 ग्राम चिट्टा और नकदी बरामद हुई। इसके अलावा 4 गाड़ियां, कुछ आभूषण, दिल्ली और हरियाणा की 5 अलग-अलग नंबर प्लेटें बरामद की गईं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here