Edited By Subhash Kapoor,Updated: 08 Mar, 2025 07:57 PM

शहर में बड़ा हादसा होने की सूचना है। बताया जा रहा है कि शहर में पड़ते इलाका फोकल प्वाइंट 8 जीवन नगर में गैस सिलैंडर के फटने से एक बिल्डिंग क्षतिग्रस्त हो गई है। गैस सिलेंडर के फटने से जोरदार धमाका हुआ है, जिस कारण बिल्डिंग मलबे के ढेर में बदल गई और...
लुधियाना : शहर में बड़ा हादसा होने की सूचना है। बताया जा रहा है कि शहर में पड़ते इलाका फोकल प्वाइंट 8 जीवन नगर में गैस सिलैंडर के फटने से एक बिल्डिंग क्षतिग्रस्त हो गई है। गैस सिलेंडर के फटने से जोरदार धमाका हुआ है, जिस कारण बिल्डिंग मलबे के ढेर में बदल गई और मकान में रहने वाले कई लोग मलबे में के नीचे दब गए हैं। सूत्रों से खबर मिली है कि 300 से अधिक लोग फैक्ट्री में काम कर रहे थे, मालिक भी मलबे के नीचे दबे होने की सूचना है। हादसे में जानी नुक्सान बारे अभी सूचना नहीं मिली है, लेकिन घटनास्थल पर रैस्क्यू आप्रेशन जारी है। जानकारी अनुसार 4-5 लोगों के मलबे में दबे होने की सूचना है, जिन्हें निकालने के लिए रैस्क्यू आप्रेशन जारी है। घटनास्थल पर पुलिस भी मौके पर पहुंच चुकी है और रैस्क्यू करवा रही है।
जानकारी मुताबिक उक्त बिल्डिंग में कई प्रवासी परिवार किराए में रह रहे हैं और यहां पर गैर कानूनी तरीके से घरेलू गैस सिलेंडर गैस भरी जा रही थी। फोकल प्वाइंट इलाके में पिछले करीब 3 महीने के दौरान तीसरा बड़ा हादसा है। उक्त इलाके में घरेलू गैस सिलेंडर फटने के कारण पहले भी कई लोगों की मौत हो चुकी है। खबर को लेकर जैसे ही कोई अपडेट आती है तो खबर अपडेट कर दी जाएगी।


