Edited By Urmila,Updated: 01 Oct, 2024 03:58 PM
ख्यमंत्री भगवंत मान के प्रयासों से घुंघराली बायोगैस प्लांट का मसला सुलझ गया है। प्रदूषण को लेकर पैदा हुए विवाद के बाद मुख्यमंत्री ने घुंघराली वासियों से सीधी बातचीत की।
चंडीगढ़/लुधियाना: मुख्यमंत्री भगवंत मान के प्रयासों से घुंघराली बायोगैस प्लांट का मसला सुलझ गया है। प्रदूषण को लेकर पैदा हुए विवाद के बाद मुख्यमंत्री ने घुंघराली वासियों से सीधी बातचीत की। मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों से फोन पर बात करते हुए उन्हें आश्वासन दिया कि प्लांट पूरी तरह से प्रदूषण मुक्त होगा। मान ने कहा कि अगर पंजाब में कोई भी प्लांट प्रदूषण नियमों का उल्लंघन करेगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने कहा कि प्लांट मालिकों ने लिखित में समझौता किया है कि वे प्रदूषण मानकों को पूरा करेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि बातचीत के दौरान ग्रामीणों ने प्लांट को दोबारा शुरू करने पर सहमति जताकर सरकार का समर्थन किया है जिससे घुंघराली बायोगैस प्लांट की समस्या का समाधान हो गया है। मान ने ग्रामीणों की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने पूरे पंजाब में एक मिसाल कायम की है। उन्होंने ग्रामीणों से वादा भी किया कि वह जल्द ही खेल मेले में उनके बीच पहुंचेंगे।
क्या है मामला
लुधियाना जिले के घुंगराली बायोगैस प्लांट को लेकर लोगों में नाराजगी थी। ग्रामीणों का दावा था कि इस प्लांट की गंध और जल प्रदूषण के कारण उनका स्वास्थ्य खराब हो रहा है। इस मामले ने विवाद पैदा कर दिया है और लोगों ने चुनाव का बहिष्कार करते हुए विरोध प्रदर्शन किया है। उन्होंने सरकार से मांग की कि प्लांट को जल्द से जल्द बंद किया जाए या दूसरी जगह शिफ्ट किया जाए।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here