पंजाब में बड़ी घटना, एक ही परिवार के 3 सदस्यों के मिले शव
Edited By Urmila,Updated: 25 Sep, 2024 11:06 AM
डेरा बाबा नानक में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां जोड़ियां कला गांव में एक ही परिवार के तीन शव मिलने से सनसनी फैल गई।
गुरदासपुर : डेरा बाबा नानक में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां जोड़ियां कला गांव में एक ही परिवार के तीन शव मिलने से सनसनी फैल गई। ये शव एक मां और दो बच्चों के हैं। इनमें 16 साल की बेटी और 6 महीने का बेटा शामिल है। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल बटाला भेज दिया।
ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर डॉ. साहिल ने बताया कि तीन शव मिले है जिनमें एक मां और उसकी 16 साल की बेटी और 6 महीने के बेटा है। सूत्रों के मुताबिक, परिवार की मौत कोई जहरीला पदार्थ खाने से हुई है। यह भी कहा जा रहा है कि घेरलू झड़प के दौरान मां ने अपने बच्चों के साथ जहर निगलकर आत्महत्या कर ली।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here