टली बड़ी घटना, वारदात करने की ताक में बैठे 3 गैंगस्टर हथियारों सहित गिरफ्तार

Edited By Urmila,Updated: 18 Apr, 2022 05:31 PM

big incident averted 3 gangsters waiting to commit crime arrested with weapons

जिला पुलिस को उस समय पर भारी सफलता हासिल हुई जब पेट्रोल पंप लूटने की ताक में बैठे गैंगस्टर सुक्खा दुने द्वारा बाहर से हथियार लाकर वारदातों करने वाले गिरोह के 3 सदस्यों को हथियारों समेत काबू कर लिया ...

फरीदकोट (राजन): जिला पुलिस को उस समय पर भारी सफलता हासिल हुई जब पेट्रोल पंप लूटने की ताक में बैठे गैंगस्टर सुक्खा दुने द्वारा बाहर से हथियार लाकर वारदातों करने वाले गिरोह के 3 सदस्यों को हथियारों समेत काबू कर लिया गया। स्थानीय सी.आई.ए. स्टाफ में लखवीर सिंह डी.एस.पी. (डी) ने पत्रकारों को जानकारी देते बताया कि जिले के सीनियर पुलिस कप्तान अवनीत कौर सिद्धू के दिशा-निर्देश पर जब एस.आई. कुलबीर चंद इंचार्ज सी.आई.ए. स्टाफ जैतो और ए.एस.आई चरणजीत सिंह समेत पुलिस पार्टी गश्त पर थे तो गांव लालेआना में गुप्त सूचना मिली थी कि हरजीत सिंह उर्फ दारा पुत्र गुरचरन सिंह निवासी गांव नानकसर, राहुल पुत्र शंभू प्रकाश निवासी कोटकपूरा, गुरसेवक सिंह पुत्र बलविन्दर सिंह निवासी कोटकपूरा, प्रिंस बिल्ला और कर्ण बिल्ला पुत्र शाम लाल निवासी कोटकपूरा और रमनदीप सिंह उर्फ काला पुत्र मंदर सिंह निवासी कोटकपूरा ने अपना गैंग बनाया हुआ है और यह सभी हथियार, जानलेवा हथियारों और दो मोटरसाइकिलों समेत कोटकपूरा समीप सूए की पटड़ी पर पेट्रोल पंप लूटने की ताक में बैठे हुए हैं।

यह भी पढ़ेंः जेलों में मोबाइल फोन की बरामदगी पर जेल मंत्री बैंस ने लिया एक्शन, होगी यह कारर्वाई

उन्होंने बताया कि इस सूचना पर पुलिस ने छापेमारी कर आरोपी हरजीत सिंह उर्फ ​​दारा, राहुल व गुरसेवक सिंह को गिरफ्तार कर उनके पास से 32 बोर की एक पिस्टल, 3 राउंड एक कप्पा लोहा और एक खंजर मौके पर बरामद किया है। उन्होंने बताया कि आरोपियों को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर पूछताछ में उसके पास से आरोपी राहुल द्वारा छिपाई गई 32 बोर की पिस्टल व 4 और गोलियां बरामद की गई। उन्होंने कहा कि ये आरोपी गैंगस्टर सुक्खा दूने के जरिए इंदौर से हथियार लाए थे और वे पुरानी रंजिश के चलते इस जिले के दो लोगों की हत्या भी करना चाहते थे। उन्होंने बताया कि आरोपी हरजीत सिंह उर्फ ​​दारा के खिलाफ वर्ष 2019 में बाघापुराना थाने में मुकदमा नं. 190 व 194 जबकि आरोपी राहुल के खिलाफ वर्ष 2020 में सिटी कोटकपूरा में मुकदमा नं. 53 व 116 दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि पुलिस दलों द्वारा उनके साथियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है और उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!