पंजाब के जेल मंत्री की बड़ी कार्यवाही, Suspend किया जेल सुपरिंटेंडेंट

Edited By Vatika,Updated: 26 May, 2022 01:53 PM

big action of punjab s jail minister

पंजाब के जेल मंत्री हरजोत बैंस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए फरीदकोट के न्यू मॉडर्न

फरीदकोटः फरीदकोट जेल में से हवालाती की तरफ से वीडियो वायरल किए जाने को लेकर भगवंत मान की सरकार जेलों में मोबाइल फोन संबंधित सख़्त हो गई है। इस घटना के बाद जेल सुपरिंटेंडेंट जुगिन्दर पाल पर मान सरकार की तरफ से बड़ी कार्यवाही की गई है। जेल  सुपरिंटेंडेंट  जोगिंदरपाल को सस्पेंड कर दिया गया है। बता दें कि फरीदकोट की केंद्रीय मार्डन जेल में नज़रबंद हवालाती ने पूरे जेल की वीडियो सोशल मीडिया पर डाल कर जेल के प्रबंधों की हवा निकाली था, जिसके बाद पंजाब सरकार ने सख़्ती दिखाते हुए सुपरिंटेंडेंट  को सस्पेंड कर दिया है। 

PunjabKesari

यह हुई थी वीडियो वायरल
उल्लेखनीय है कि फरीदकोट जेल में से मोबाइल पर पंजाबी गाने पर मौज मस्ती करके वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने के मामले की पुष्टि करने के बाद स्थानीय थाना सिटी में फरीदकोट जेल के हवालाती करन शर्मा निवासी बलबीर बस्ती फरीदकोट पर जेल एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। इस मामले में ए.एस. आई गुरबख्श सिंह ने बताया था कि सुक्खा धुने कर ग्रुप और बम्बीहा ग्रुप के सक्रिय मैंबर करण शर्मा को स्थानीय सी. आई. ए. स्टाफ की तरफ से इसके साथियों सहित भारी अस्ले समेत गिरफ़्तार किया गया था। 

Related Story

IPL
Gujarat Titans

Chennai Super Kings

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!