Edited By Vatika,Updated: 26 May, 2022 01:53 PM

पंजाब के जेल मंत्री हरजोत बैंस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए फरीदकोट के न्यू मॉडर्न
फरीदकोटः फरीदकोट जेल में से हवालाती की तरफ से वीडियो वायरल किए जाने को लेकर भगवंत मान की सरकार जेलों में मोबाइल फोन संबंधित सख़्त हो गई है। इस घटना के बाद जेल सुपरिंटेंडेंट जुगिन्दर पाल पर मान सरकार की तरफ से बड़ी कार्यवाही की गई है। जेल सुपरिंटेंडेंट जोगिंदरपाल को सस्पेंड कर दिया गया है। बता दें कि फरीदकोट की केंद्रीय मार्डन जेल में नज़रबंद हवालाती ने पूरे जेल की वीडियो सोशल मीडिया पर डाल कर जेल के प्रबंधों की हवा निकाली था, जिसके बाद पंजाब सरकार ने सख़्ती दिखाते हुए सुपरिंटेंडेंट को सस्पेंड कर दिया है।

यह हुई थी वीडियो वायरल
उल्लेखनीय है कि फरीदकोट जेल में से मोबाइल पर पंजाबी गाने पर मौज मस्ती करके वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने के मामले की पुष्टि करने के बाद स्थानीय थाना सिटी में फरीदकोट जेल के हवालाती करन शर्मा निवासी बलबीर बस्ती फरीदकोट पर जेल एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। इस मामले में ए.एस. आई गुरबख्श सिंह ने बताया था कि सुक्खा धुने कर ग्रुप और बम्बीहा ग्रुप के सक्रिय मैंबर करण शर्मा को स्थानीय सी. आई. ए. स्टाफ की तरफ से इसके साथियों सहित भारी अस्ले समेत गिरफ़्तार किया गया था।