Edited By Subhash Kapoor,Updated: 11 Feb, 2025 11:23 PM
![big action against illegal encroachments in amritsar](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2024_9image_09_33_526016021venders-ll.jpg)
नगर सुधार ट्रस्ट अशोक तलवाड़ के निर्देशों पर आज रंजीत एविन्यू में नगर निगम आफिस से लेकर पुलिस थाने तक अवैध कब्जों को लेकर कारवाई की गई।
अमृतसर (कमल): नगर सुधार ट्रस्ट अशोक तलवाड़ के निर्देशों पर आज रंजीत एविन्यू में नगर निगम आफिस से लेकर पुलिस थाने तक अवैध कब्जों को लेकर कारवाई की गई। ट्रस्ट अधिकारियों के ईलावा कर्मचारी सोनू गांधी ने कारवाई करते हुए नगर निगम आफिस से लेकर पुलिस थाने तक बने कोरीडोर और रोड़ मे लगी रेहडियों को उठवाया और कोरीडोर मे पड़े सामान को भी उठवाया।
इस दौरान सोनू गांधी ने कहा कि ट्रस्ट की स्कीमों मे हुए अवैध कब्जों को लोग खुद खाली कर दे नहीं तो जल्द कारवाई होगी। उन्होंने कहा कि लारेंस रोड नेहरू शॉपिंग कांपलैक्स में अवैध कब्जों को लेकर अमृतसर नगर सुधार ट्रस्ट जल्द कार्यवाही करने के लिए तैयार है। उन्होनें कहा कि नेहरू शॉपिंग कांपलैक्स में कई बार ट्रस्ट की टीमे जाकर समझा चुकी है, कि आप लोग आपने सामान आपनी हद मे रखे पर दुकानदार किसी बात पर भी सहमत नही हो रहा। उन्होंने कहा कि डिस्टिक शोपिंग कम्पलैकस, रंजीत एविन्यू , नेहरू शॉपिंग कांपलैक्स मे बने कोरीडोर पर भी दुकानदारों ने कब्जा कर लिया है। उन्होनें कहा कि व दुकानदार कोरीडोर को खुद खाली कर दे नहीं तो डिच मशीन के साथ तोड़ा जाएगा और साथ में कानूनी कारवाई भी जल्द होगी।