Edited By Vatika,Updated: 29 Jul, 2024 12:45 PM
इसे आम लोग आसानी से लगवाकर कर अपने कीमती घरेलू सामान चोरी होने से रोक सकते हैं।
तरनतारन : शहर के सॉफ्टवेयर इंजीनियर सिख युवक ने घरों, दुकानों या संस्थानों में चोरी रोकने के लिए विशेष किस्म का सॉफ्टवेयर प्रोजेक्ट तैयार किया है, जो चोरों को उनके मकसद में कामयाब होने से रोक देगा और घर में चोरों की दस्तक से पहले ही मालिक को सावधान कर देगा।
जिक्रयोग है कि यह सॉफ्टवेयर प्रोजैक्ट बहुत महंगा नहीं है। इसे आम लोग आसानी से लगवाकर कर अपने कीमती घरेलू सामान चोरी होने से रोक सकते हैं। गुरु तेग बहादुर नगर निवासी मनप्रीत सिंह संधू ने बताया कि विभिन्न कंपनियों द्वारा तैयार किए गए साऊंड स्पीकर डिवाइस से जोड़ते हुए साफ्टवेयर प्रोजैक्ट तैयार किया है, जो घरों में चोरी रोक रहा है। मनप्रीत संधू ने दावा किया कि इस सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल घर में रहने वाले बुजुर्ग और बच्चे आसानी से कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि सॉफ्टवेयर के जरिए घरों की दीवारों पर सैंसर लगाए गए हैं, जैसे ही कोई चोर दीवार पर हाथ रखकर अंदर घुसने की कोशिश करेगा तो सॉफ्टवेयर से जुड़े मोबाइल व घर में सायरन बजने लगेगा, जिसके बाद चोर को पकड़ा जा सकता है।
इस तकनीक से लोग बाहर रहकर घर की सभी गतिविधियों की जानकारी ले सकते हैं। यह सॉफ्टवेयर संबंधित मालिक को नोटिफिकेशन से सूचना देता है और अगर वह नोटिफिकेशन पर ध्यान नहीं देता है तो 15 सैकेंड के बाद उसके मोबाइल पर अपने आप फोन आ जाएगा कि उसके घर में कुछ हलचल हो रही है। मनप्रीत संधू ने बताया कि इस तकनीक को चलाने के लिए वाई-फाई इंटरनैट की जरूरत होती है। इस तकनीक से घर के गेट को सुरक्षित तरीके से बंद करने की सुविधा दी गई है, जिसमें चोर नकली चाबी या गेट से जबरदस्ती करता है तो उसकी सूचना भी तुरंत संबंधित मोबाइल पर आ जाएगी। अगर गलती से चोर घर में घुस गया तो आटोमैटिक दरवाजा बंद हो जाएगा और तब तक चोर घर से बाहर नहीं जा पाएगा, जबकि घर का मालिक साफ्टवेयर को कमांड नहीं देगा।