पंजाब में निहंग सिंहों का खौफनाक कारनामा, Video में देखें कैसे, सिख व्यक्ति पर किए ताबड़तोड़ वार
Edited By Vatika,Updated: 15 Apr, 2021 01:46 PM

तलवंडी साबो तख्त श्री दमदमा साहिब के बाहर निहंग सिंह की तरफ से एक सिख व्यक्ति पर तेजधार हथियार
बठिंडा : तलवंडी साबो तख्त श्री दमदमा साहिब के बाहर निहंग सिंह की तरफ से एक सिख व्यक्ति पर तेजधार हथियार के साथ हमला करने का मामला सामने आया है।
जानकारी के अनुसार निहंग सिंह की तरफ से अतिन्दरपाल सिंह(30) के बाए हाथ पर वार किया गया है जिस कारण उसके हाथ पर चोट लग गई। पीड़ित व्यक्ति के हाथ पर प्लास्टर किया गया है। ख़बर लिखे जानें तक इस संबंधित कोई विवरण सामने नहीं आ सका और हमलावर को गिरफ़्तार किया गया है। इसके अलावा निहंग सिंह ने यह हमला क्यों किया इस संबंधित भी फ़िलहाल कोई पुष्टि नहीं हो सकी।