Edited By Updated: 06 Aug, 2015 10:35 AM

खुद को देवी का अवतार बताने वाली गुरदासपुर की रहने वाली सुखविन्दर कौर उर्फ राधे मां की सोशल मीडिया पर कुछ ..
मुंबर्इ /गुरदासपुरः खुद को देवी का अवतार बताने वाली गुरदासपुर की रहने वाली सुखविन्दर कौर उर्फ राधे मां की सोशल मीडिया पर कुछ ऐसीं तस्वीरें वायरल हुई हैं, जिसने लोगों में हड़कंप मचा दिया है लेकिन इस बात की अभी पुष्टि नहीं की गई है कि ये तस्वीरें राधे मां की ही हैं।
यह तस्वीरें ट्विटर और फेसबुक पर ट्रैंडिंग टॉपिक बन गई हैं और सैंकड़ों की संख्या में लोग इसे शेयर भी कर चुके हैं। इससे पहले राधे मां के कुछ ऑडिट क्लिप और मैसेज भी सामने आ चुके हैं, जिसमें वह मीठी -मीठी बातें करके लोगों को बहलाती-फुसलाती हुई नजर आ रही है।
फिलहाल राधे मां की मुश्किले दिनों -प्रतिदिन बढ़तीं जा रही हैं क्योंकि उस पर मुंबर्इ में दहेज का मामला दर्ज होने के बाद कई लोग उसके खिलाफ अपनी आवाज बुलंद कर रहे हैं लेकिन इस संबंधित राधे मां का अभी तक कोई भी बयान सामने नहीं आया है।