Edited By Subhash Kapoor,Updated: 21 May, 2024 05:47 PM

चंडीगढ़ पुलिस ने एक फर्जी जज के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया है।
चंडीगढ़ : चंडीगढ़ पुलिस ने एक फर्जी जज के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया है। आरोप है कि आरोपी ने खुद को चैकिंग दौरान ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट बताया तथा इसके बाद उसने ट्रैफिक उल्लंघन को लेकर पुलिस से बहस की, जिस संबंधी वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई। आरोपी की पहचान प्रकाश मारवाह के रूप में हुई है, जो पेशे से एक वकील है। वहीं प्रकाश मारवाह को लेकर एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन कर अन्य युवकों से बहस करते नजर आ रहा है, हालांकि पुलिस ने इस मामले में मारवाह के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है।
बता दें कि 18 मई को प्रकाश मारवाह को जब चंडीगढ़ पुलिस ने चैकिंग के लिए रोका तो उन्होंने पुलिस से बहस की जिसके बाद आरोपी के खिलाफ रेड लाइट का उल्लंघन करने और नंबर प्लेट से छेड़छाड़ करने का चालान भी काटा गया। वहीं अब प्रकाश मारवाह के खिलाफ चंडीगढ़ पुलिस ने एक्शन लेते हुए केस दर्ज कर लिया है।